सबनहुआ डीह गांव के समीप बाबा बख्तौर मंदिर परिसर में धूमधाम से किया जा रहा है पूजा अर्चना, श्रद्धालुओं की उमड़ी जनसैलाब।


दैनिक समाज जागरण हरनौत
नालंदा से संवाददाता राकेश कुमार

हरनौत प्रखंड क्षेत्र के स्वनहुआ डीह गांव के समीप स्थित बाबा बख्तौत मंदिर में श्री श्री बाबा बख्तोर धाम पूजा समिति के द्वारा हर्षोल्लास के साथ पूजा अर्चना किया जा रहा है। कार्यकर्ता एवं अध्यक्ष अवधेश भगत ने बताया कि वैशाख शुक्ल पक्ष नवमी के दिन शनिवार की रात्रि में जागरण का आयोजन किया गया था उसके बाद आज रविवार को सुबह 10:00 बजे बाबा भख्तौर का पूजा अर्चना शुरू किया गया है। जिसमें दर्जनों भगत एवं वैध की धुन पर बाबा बख्तौर का भजन गाय जाएंगे। मुनारिक भगत,टेनी भगत ने बताया कि यह पूजा ग्राम वासियों के सहयोग से प्रत्येक शाल धूमधाम से किया जाता है। यह पूजा करीब 35 वर्ष से किया जा रहा है। पूजा अर्चना के बाद वहां पर मौजूद श्रद्धालुओं को खीर एवं लिट्टी का प्रसाद वितरण किया जाएगा। बाबा बख्तावर से आशीर्वाद आशीर्वाद लेने के लिए ग्रामीणों की जन सैलाब उमड़ रही है। वही मौके पर नुनु यादव,मुनारिक भगत, अवधेश यादव, महंत संजय बाबा, गोलू पुजारी, लाल जी , टेनी, सुरेश, रामू, अशोक, रविंद्र, आशीष भगत, राजेश भगत, समेत अन्य लोगों ने बताया कि यह परंपरागत वर्षो से चले आ रहे हैं जिसमें हजारों श्रद्धाल भाग लेते हैं। उन्होंने बताया कि बाबा बख्तोर जुल्म अत्याचार व गरीब के शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। इसलिए उन्हें प्रत्येक साल पूजा-अर्चना धूमधाम से किया जाता है