माँ डिडनेश्वरी देवी मंदिर में सहस्त्र चंडी महायज्ञ व पाठ का सोमवार से होगा शुरूवात,,आयोजन समिति ने पूर्ण की तैयारी

समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख, हरिशंकर पांडेय

मल्हार। सोमवार को भव्य कलशयात्रा के साथ होगी माँ डिडनेश्वरी देवी मंदिर में सहस्त्र चंडी महायज्ञ व पाठ की शुरूवात। जिसके लिए आयोजन समिति ने तैयारी पूरी कर ली है। गुप्त नवरात्र पर्व के दौरान पहली बार मल्हार में आयोजित इस महायज्ञ को लेकर क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। 19 से 27 जून तक चलने वाले महायज्ञ में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ के पहुचने की उम्मीद की जा रही है इस लिहाज से प्रशासन ने भी कमर कस ली है। बिलासपुर कलेक्टर के निर्देश पर मस्तूरी एसडीएम महेश शर्मा भी कई बार दौरा कर चुके है शनिवार को भी उन्होंने यज्ञ के सम्बंध में जानकारी लेकर सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर शांतिपूर्ण तरीके से यज्ञ सम्पन्न कराने की बात कही।

भीड़ के मद्देनजर विशेष तैयारी….

यज्ञ के दौरान अधिक भीड़ होने की स्थिति से निपटने मन्दिर के प्रवेश द्वार पर बेरिकेट्स लगाए जा रहे है वही मंदिर के अंदर से आपात स्थिति में भीड़ को बाहर निकालने वैकल्पिक रास्ते भी दो तरफ से बनाए गए है। पर्व के दौरान बड़ी गाड़ियों के लिए शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल परिसर को पार्किंग स्थल बनाया गया है तथा टूव्हीलर वाहन को भी मन्दिर से पहले ही रोक दिया जाएगा। चौकी प्रभारी ने यातायात व्यवस्था को सुचारू से चलाने चौकी के पास से रोड डायवर्ट की योजना बनाई है जिससे मुख्य सड़क में जाम की स्थिति नही होगी। साथ ही व्यवस्था बनाने के लिए मन्दिर परिसर के आसपास के दुकानों को भी शिफ्ट कर दिया गया है।

कलशयात्रा में होगी हजारों की भीड़….

मेला चौक स्थित भगवान पातालेश्वर मंदिर से सोमवार की सुबह 7 बजे कलश शोभायात्रा की शुरुवात होगी जिसकी तैयारी पूरी हो गई है, आयोजको ने कलशयात्रा के लिए 6 सौ कलश तैयार किया है जिसमे महिलाए लाल व पीली साड़ी पहनकर शामिल होंगी। इस लिहाज से एक हजार से ज्यादा महिलाओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। आयोजक मनीष सुल्तानिया व रविन्द्र वैष्णव ने बताया कि भव्य कलश शोभायात्रा का स्वागत गाजे बाजे के साथ होगा। जिसमें कर्मा दल, कीर्तन भजन मंडलियों के अलावा धुमाल पार्टी भी होगी। यज्ञ के आचार्य पण्डित किशोरशरण पाठक ने जानकारी में बताया कि 60 वैदिक पण्डित सहस्त्र चंडी का पाठ करेंगे जिसके लिए वेदी व अन्य पूजन विधि कार्य की रूपरेखा बन गई है। इसके अलावा 11 पण्डित यज्ञ व अन्य अनुष्ठान में शामिल होंगे। गर्भगृह के ठीक सामने सभी वेदिया बनाई जा रही है जिनका प्रतिदिन पूजन के बाद महायज्ञ होगा। इस तरह 71 पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सोमवार से महायज्ञ प्रारम्भ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि गुप्त नवरात्र पर्व में यज्ञ व अन्य विशेष अनुष्ठानों का विशेष महत्व होता है जो विश्वकल्याण व मानवकल्याण के लिए लाभकारी होता है। विशेष अनुष्ठान के लिए मल्हार की पावन भूमि भी उपयुक्त स्थल है क्योंकि धर्मनगरी मल्हार के कण कण में देवी देवताओं का वास है।