समाजवादी पार्टी ने फैजाबाद से अवधेश प्रसाद को बनाया लोकसभा उम्मीदवार


समाज जागरण
अयोध्या।
फैजाबाद (अयोध्या) में सपा से लोकसभा चुनाव मिल्कीपुर के विधायक अवधेश प्रसाद लड़ेंगे।समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी की ओर से 16 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी किया है। फैजाबाद ( अयोध्या ) लोकसभा सीट से मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद को टिकट दिया है। पार्टी के एक्स हैण्डल में पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी गई। जिसमें समाजवादी पार्टी की ओर से 16 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई है।
सपा ने अपने वरिष्ठ नेता और मुलायम सिंह के करीबी रहे अवधेश प्रसाद के नाम पर दांव लगाया है। अवधेश प्रसाद सपा से मिल्कीपुर के विधायक है। 1977 से अपनी जनता पार्टी से अपनी राजनीतिक शुरुआत किया था। सोहावल विधानसभा से चुनाव जीतकर फैजाबाद की राजनीति में प्रवेश किया था। इसके बाद 1985, 1989, 1993, 1996, 2002 और 2007 के चुनाव जीत कर विधायक बने। 2017 के चुनाव में बाबा गोरखनाथ ने उन्हें 28276 मतों से पराजित किया था। 2022 के चुनाव में पुनः इन्होनें मिल्कीपुर सीट पर कब्जा किया।
अवधेश प्रसाद नौ बार के विधायक सपा की स्थापना के वक्त से ही पार्टी से जुड़े हुए हैं। वह दलित समाज से आते हैं। फैजाबाद और आसपास के इलाकों में इनका अच्छा-खासा है। ऐसे में अयोध्या में दलित समाज का भी वोट बैंक ठीक-ठाक है। जिसे देखते हुए अखिलेश यादव ने अवधेश प्रसाद को पार्टी के भीतर एक दलित चेहरे के रूप में आगे बढ़ाया है।