सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, कहाशिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दे सरकार ।

दैनिक समाज जागरण/ पटना ब्यूरो

पटना । आगामी 10 जुलाई से बिहार विधानमंडल का सत्र शुरु हो रहा मानसून सत्र के दौरान 13 जुलाई को पार्टी के सभी विधायक विधान पार्षद राजभवन मार्च करे, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी नेता विरोधी दल विजय सिंह ना नवल किशोर यादव के अलावा पार्टी के विधायक भी मौजूद रहे इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा राज्य में stet CTET अभ्यार्थियों के सामने नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा सरकार दे इसकी मांग करेगे। बिहार में शिक्षको के जो अपमान हो रहा है। इसके जिमेदार नीतीश कुमार और महागठबंधन की सरकार है।
वही नेता विरोधी दल विजय सिन्हा ने कहा की सरकार हमारा समानित शिक्षको का अपमान कर रही है। विजय सिन्हा ने कहा पिछले दिनों शिक्षा मंत्री के तरफ से जो बयान आया था वो बिहार के लोगो का अपमान है। विजय सिन्हा ने कहा पिछले दिनों भागलपुर में जो गंगा नदी पर बन रहे पुल गिरा था, उसका जिमेदार अधिकार पर करवाई के बजाए उसका प्रमोशन दिया है इससे साफ पता चलता है की राज्य में किस तरह भ्रष्टचार हो रहा है।