सविंदा व ठेका सफाई कर्मचारियों ने लहरपुर ईओ को सौंपा मांगपत्र*

*

*संजय रत्नाकर व मनोज धानुक ने कर्मचारी हित मे सौंपा ज्ञापन*


*समाज जागरण*
*शिवम अवस्थी*

लहरपुर(सीतापुर)- आज लहरपुर में नगरपालिका परिषद कार्यालय में सविंदा व ठेका सफाई कर्मचारियों की कई वर्षों ने ज्वलंत समस्यायों के निदान के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष संजय रत्नाकर व प्रदेश महासचिव मनोज कुमार धानुक की अगुआई में लहरपुर नपा में मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।जिसे कार्यवाहक बाबू हनीफ अन्सारी ने प्राप्त किया।
जिसमे ईपीएफ कटौती का ब्यौरा,आठ घंटे तक कार्य,बैक लॉक सफाई कर्मचारी, साप्ताहिक अवकाश,आईडी कार्ड,झाड़ू फावड़ा, विलंब भुगतान,एसपी भुगतान,गर्म व ठंडी वर्दी,माह के प्रथम सप्ताह में वेतन भुगतान, नियुक्ति व सेवा निवृत्ति का विवरण,व जनसख्या के आधार पर ठेका सफाई कर्मचारियों की भर्ती आदि समस्याओं से संबंधित माँग पत्र सौंपा।
प्रदेश उपाध्यक्ष संजय रत्नाकर ने स्पष्ट शब्दों में यह भी कहा यदि इन समस्यायों का निराकरण सात दिन के अंदर नही हुआ तो सफाई कर्मचारी काली पट्टी बांधकर नगरपालिका के विरुद्ध आंदोलन करेंगे।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष मुन्ना लाल व शाहजहापुर से रोहित मिश्र,बंटी वाल्मीकि,सोनू वाल्मीकि,सुनील,विजेंदर,सोनू,करन,विनय आदि सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।