संत कबीर फ़िल्म एवं टेलीविजन वेलफेयर” फ़िल्म यूनियन ने जिले मे उत्कृष्ट” योगदान देने के लिए डॉ एन० एन० श्रीवास्तव को किया सम्मानित


संत कबीर नगर ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – खलीलाबाद संत कबीर नगर में “संत कबीर फ़िल्म एवं टेलीविजन वेलफेयर” फ़िल्म संस्था फ़िल्म यूनियन की तरफ से संत कबीर नगर जिले मे उत्कृष्ट” योगदान देने के लिए संत कबीर नगर जिले के गरीबो के मशीहा कहे जाने वाले बहुत ही मशहूर “शम्भूनाथ मेमोरियल हॉस्पिटल” ग्राम- बन्हवा संत कबीर नगर के “प्रबंधक डॉ श्री एन० एन० श्रीवास्तव जी को “संत कबीर अवॉर्ड 2024 (“देश का गौरव – प्रशस्ति पत्र”) देकर सम्मानित किये जाने का कार्य फ़िल्म संस्था फ़िल्म यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व फ़िल्म डायरेक्टर धीरज श्रीवास्तव “प्रिंस” जी के द्वारा किया गया।इसके लिए फ़िल्म यूनियन परिवार की तरफ से मशहूर डॉ श्री एन० एन० श्रीवास्तव जी को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं