जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा जागरूकता के तहत सारथी रथ रवाना

रमन किशोर चौबे जिला संवाददाता दैनिक समाज जागरण

रोहतास जिला स्वास्थ्य विभाग ने जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत् जागरूकता हेतु सारथी रथ को विभिन्न जगहों पर रवाना किया। जिला प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 11 जुलाई से 30 जुलाई तक महिला पुरुष को जनसंख्या स्थिरता को लेकर बंध्याकरण विशेष अभियान में जागरुक किया जाएगा। लेकिन फिलहाल जिले में जागरूकता हेतु ध्वनि यंत्र युक्त सारथी रथ रवाना किया गया। जहां जनसंख्या स्थिरता को लेकर जागरूक करने का प्रयास जारी है। सदर अस्पताल सासाराम परिसर से हरी झंडी दिखाकर गांव कस्बों में जागरूकता के लिए सारथी रथ को रवाना किया गया।सिविल सर्जन ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग तत्पर है।