सतबरवा में पूरे धूमधाम से सरहुल मनाया गया

समाज जागरण विश्वनाथ कुमार चौधरी प्रखंड संवाददाता सतबरवा 25 मार्च 2023:- सतबरवा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्रावास प्रांगण में शुक्रवार को प्रकृति पर्व सरहुल पूरे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पाहन के द्वारा पूजा पाठ कर किया गया। मौके पर पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि पांकी विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशिभूषण मेहता को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावे आयोजकों के द्वारा उपस्थित जिप सदस्य सुधा कुमारी ,विधायक प्रतिनिधि राणा प्रताप कुशवाहा ,राजेंद्र सिंह चेरो, समाजिक कार्यकर्ता आशीष कुमार सिन्हा समेत पत्रकारों को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से पहुंचे आदिवासी समाज के लोगों ने ढोल नगाड़ा मांदर की थाप पर प्रकृति गीत जाते हुए शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय से जुलूस निकला जो मेला टांड़, क्रांति चौक, बस पड़ाव, रामघाट, महावीर चौक, मस्जिद मोहल्ला होते पुन: कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस दौरान लोग जय धर्मेश, जय चाला का जयकारा भी लगा रहे थे।
कार्यक्रम स्थल पर लोगों ने अपने – अपने ग्रुप के साथ मांदर की थाप पर नृत्य की प्रस्तुति दी। इस मौके पर अदि, कुडुख सरना समाज के संयोजक अजय उरांव ,प्रखंड अध्यक्ष विष्णुदेव उरांव, रबदा मुखिया पुष्पा देवी, पूर्व मुखिया शंभू उरांव, बकोरिया मुखिया संतोष उरांव मुख्य रूप से शामिल थे।