सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहे खनन माफिया*

*


लहरपुर(सीतापुर)-लहरपुर तहसील क्षेत्र के ब्लॉक बेहटा की ग्राम सभा रिहार में सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं खनन माफिया आपको बताते चलें राम रूप सिंह पुत्र छोटेकऊ ग्राम सभा सुल्तानापुर के रिंहार में अवैध खनन का कार्य जोरों पर चला रहे है बीते दिनों में एसडीएम लहरपुर के द्वारा दो ट्रैक्टर ट्राली को तंबौर पुलिस के द्वारा सीज कर दिया गया था लेकिन खनन का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है राम रूप सिंह लेबरो के द्वारा ट्रैक्टर ट्राली से खनन करा रहे हैं जबकि सरकार का आदेश 1 फीट सरकारी आदेसो के द्वारा खनन किया जा सकता है लेकिन वह अपनी दबंगई के बल पर लगभग दो से तीन फुट की गहराई से मिट्टी खुदवा रहे हैं पास पड़ोस के खेतों में लगे पेड़ों को ढहने का खतरा बन गया है पड़ोसियों का कहना है खेत की पैमाइश कराने के बाद ही खेत से मिट्टी निकाली जाए लेकिन वह तैयार नहीं है सरकार के मंसूबों पर दबंगई दिखाते हुए धमकी देते हैं की योगी सरकार के मुख्य सचिव हमारे रिलेटिव हैं वर्तमान समय में लगभग 2 से 3 फीट खुदाई हो चुकी है और कार्य प्रगति पर चल रहा है देखना है प्रशासन इसमें क्या कार्यवाही करेगा!