दैनिक समाज जागरण/ संवाददाता
लखीमपुर खीरी। आपको बता दें अंजू सुबोध मिश्रा जिन पर बसपा ने अपना विश्वास जताया औऱ नगर निकाय चुनाव में उतारा वो महिला अपनी सरकारी नौकरी का लालच ना करते हुए जनता की सेवा के लिये गली मोहल्ले में वोटरों से मिल कर उनका दुखदर्द बांटने का काम कर रहीं हैं भारी जन सैलाब उनकी जनसभाओं में औऱ उनके साथ कन्धे से कन्धा मिला कर चल रहा है.लोगो का काफी मात्रा में उनके साथ होना उनके लिये विजयपताका लहराने का काम कर रहा है.भारी जनमानस के अपार समर्थन को देखते हुए बसपा प्रत्याशी अंजू मिश्रा अपनी जीत के प्रति अडिग हैं. जीत हासिल करने के बाद जनता की सभी समस्याओं को जनता के बीच जाकर उनका तत्काल निस्तारण करने का वादा किया औऱ कहा कि हर सुख दुख में मैं जनता के साथ रहूँगी !