*सात सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीण डाक कर्मी हड़ताल पर कार्य प्रभावित*



दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 15 दिसंबर 2023 अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर नबीनगर के ग्रामीण डाक कर्मी हड़ताल पर है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों मे कार्य प्रभावित हो रहा है। ग्रामीण डाक कर्मी नबीनगर डाकघर के मुख्य द्वार पर हड़ताल पर बैठकर धरना दिया। धरने पर बैठे डाक कर्मी केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे उनका कहना था कि मांगे पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी। ग्रामीण डाक कर्मियो की प्रमुख मांगों में 8 घंटे का काम, पेंशन समेत सभी सरकारी लाभ ,कमेटी के सभी सिफारिश को लागू करने, ग्रामीण डाक सेवक की एसडीबीएस में सेवन निर्वहन लाभ तीन प्रतिशत से बढ़ाकर दस प्रतिशत करने ,पेंशन प्रदान करने, समान काम के लिए समान वेतन के सिद्धांत को लागू करने, शाखा डाकघर का कार्य बढ़ाने के लिए सभी डाकघर को लैपटॉप प्रिंटर और ब्रांड बैंड नेटवर्क प्रधान करने की मांग शामिल है।ग्रामीण डाक कर्मियों ने बताया कि मांगे पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगा। मौके पर हरिनाम सिंह, विनोद सिंह,जय मंगल कुमार,रमन कुमार, अनिल कुमार, सुरेंद्र कुमार, मनोज राम, महेंद्र सिंह सहित अन्य डाक कर्मी मौजूद थे।