सरस्वती विद्या मन्दिर कन्या इन्टर कॉलेज में मंत्री ने विज्ञान (कंपोजिट लैब) का फीता काट कर समग्र प्रयोगशाला का उद्घघाटन किया*


बुलंदशहर : शिकारपुर नगर के सरस्वती विद्या मन्दिर कन्या इन्टर कॉलेज विद्यालय  प्रांगण में विद्या परिषद की मंत्री विद्वोत्तमा का आगमन हुआ जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्य दिशा शर्मा, की अध्यक्षता में मंत्री द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्पार्जन करते हुए बालिकाओं के समक्ष अपने विचार रखे मंत्री ने विज्ञान (कंपोजिट लैब) का फीता काट कर समग्र प्रयोगशाला का उद्घघाटन किया प्रयोगशालाएं किसी भी शैक्षणिक संस्थान का सबसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढाँचा होती है समग्र प्रयोगशाला में विज्ञान की तीनों शाखाओं-भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान प्रयोगशाला के तत्वों को एक ही कमरे में संयोजित किया गया है इसका उपयोग मुख्य रूप से कक्षा 10 वीं तक के स्कूलों में किया जाता है विज्ञान प्रयोगशाला छात्रों के पाठ्यक्रम से सम्बन्धित फर्नीचर और उपकरणों से सुसज्जित है स्कूल छात्रों को इन प्रयोगशालाओं का उपयोग प्रयोगों के माध्यम से सीखने के लिए प्रोत्साहित करता है हर साल इन प्रयोगशालाओं के लिए नवीनतम उपकरण, नमूने, चार्ट आदि खरीदे जाते है कम्पोजिट लैब कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों को सभी विज्ञान विषयों में प्रयोग और गतिविधियां करने की सुविधाएँ और अवसर प्रदान करती है लैब पाठ्यक्रम की आवश्यकताओं के अनुसार उपकरणों से पूरी तरह सुसज्जित है और एक समय में 35 से अधिक विद्यार्थियों को समायोजित कर सकती है विज्ञान संकाय के मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण के तहत, विद्यार्थियों को उनके चारों ओर विज्ञान की एक नई दुनिया का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है लैब की व्यवस्था में बिजली के साथ प्रयोग करने के लिए प्लग पॉइंट के साथ विशाल टेबल, प्रकाशिकी में प्रकाश प्रयोगों के लिए लेंस और प्रिज्म, अभिकर्मक अलमारियाँ, सिंक और पानी के नल, बन्सन बर्नर, रसायन विज्ञान में प्रयोगों के लिए अभिकर्मक और रसायन, स्लाइड तैयार करने और अवलोकन, चार्ट और मॉडल, नमूने आदि के लिए पर्याप्त संख्या में माइक्रोस्कोप शामिल है विद्यार्थियों को सीख कर सीखने के सिद्धांत का पालन करके अपने वैज्ञानिक कौशल और रुचियों को विकसित करने के लिए समान अवसर मिलते है मंत्री द्वारा विद्यालय में विभिन्न विभागों, मॉडल, प्रोजेक्ट, आदि का निरीक्षण किया गया स्टाफ के साथ बैठक की गई जिसमें पढ़ाई के स्तर में सुधार हेतु अपने सुझाव दिए बैठक में विद्यालय के सम्मानित प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजेन्द्र दत्त शर्मा, प्रबंधक अनिल कुमार मित्तल, की मौजूद रहे और अन्य स्टाफ रहा ।