अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ अररिया जिला इकाई गठित

निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए विजय कुमार रजक, वरीय कोषागार पदाधिकारी-सह-उपायुक्त लेखा

अररिया।
राज्याध्यक्ष/महासचिव अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ बिहार के आदेश ज्ञापांक-167 दिनांक-06.06.2024 के अनुपालन में पूर्व निर्धारित दिनांक-27.07.2024 को समय 05:00 बजे संध्या, जिला उद्योग केन्द्र के सभागार में अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ अररिया जिला इकाई का, नये सिरे से गठन हेतु शिवनन्दन रजक, अभियोजन पदाधिकारी अररिया के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें शांतिपूर्ण, विवाद रहित, सर्वसम्मति से, जिला कार्यकारणी का गठन कर लिया गया गठन शांति पूर्ण निष्पादन करने मे प्रो० डॉ० धमेन्द्र कुमार पासवान की महत्वपूर्ण भूमिका रही जो सराहरणीय है।
विजय कुमार रजक, वरीय कोषागार पदाधिकारी -सह-उपायुक्त (लेखा) अररिया को निर्विरोध चुना गया। चुन चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में अनुसूचित जाति / अनु० जनजाति कर्मचारी संघ बिहार पटना के उपाध्यक्ष अच्छेलाल अपर राज्य कर आयुक्त, राज्य कर विभाग पटना द्वारा ऑनलाईन भाग लेकर कार्यकारणी का गठन में अहम भूमिका निभाया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष विजय कुमार रजक ने कहा कि अनुसूचित जाति/अनु० जनजाति के सभी जातियों के पदाधिकारीगण एवम् कर्मचारीगण सभी मिलकर अररिया जिला को आगे ले जाएगें। संघ की बहुत बड़ी जीत हुई माननीय उच्यतम न्यायालय के द्वारा दिए गए निर्णय मे, ताँती ततवा को अनुचित तरीके से बिहार सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति मे शामिल कर लिया गया था, उसको खारिज दिया गया, इसके पहले भी लोहरा जाति को अनुचित तरीके से बिहार सरकार द्वारा अनुसूचित जन जाति मे शामिल कर लिया गया था पहले ही निर्णय मे खारिज कर दिया था। प्रमोशन में आरक्षण पर भी माननीय उच्चतम न्यायालय का निर्णय संघ के पक्ष में आएगा इसके लिए हमलोगों को एक जुट होकर प्रयास करना होगा, और हमारी जीत सुनिश्चित होगी।