बच्चों के कौशल को बढ़ाने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी जरूरी:अशोक महतो
राहुल कुमार गुप्ता,संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।
विष्णुगढ़।प्रखंड के अखाड़ा चौक स्थित चैतन्या आवासीय विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।विज्ञान प्रदर्शनी के अवसार पर कच्चा प्ले किड्स से लेकर कच्चा 9 तक के बच्चों ने भाग लिया।जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।विद्यालय के निर्देशक अशोक महतो ने बताया विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन नन्हे बच्चों के कौशल को बढ़ाने के लिए जरूरी।बच्चों ने काफी मेहनत और जिज्ञासा के साथ आयोजन को सफल बनाया।जिसका श्रेय बच्चों के माता पिता समेत विद्यालय के सभी सभी शिक्षकों को जाता है।मौके पर प्रधानाचार्य सुषमा किरण,आनंद सर,शैलजा पांडेय,राहुल कुमार,पूनम शर्मा,नीलम कुमारी,विवेक सिंह,दीपाली कुमारी,सुमन कुमारी,पूजा कुमारी,उमेश कुमार , बादल कुमार,गुलाम वारिश,सुमित सिंह छात्र में मयंक,राघव,आरिफ अंकित,आर्य,प्रियांशु,प्रतीक,रिया,जीत,रक्षित, आराध्या,साक्षी,उत्कर्ष,ऋतिक,सरस्वती, रिद्धिमा,श्री,पूनम,विक्की,पवन,राज,प्रिंस समेत कई छात्र छात्राएं उपस्थित थे।