पर्वों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी , पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य तेज आवाज वाले डीजे प्रतिबंधित रहेंगे ।

दैनिक समाज जागरण, आशीष कुमार सिंह,पटना ब्युरो पटना सिटी । आगामी दीपावली एवं छठ पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसको लेकर चौक थाना में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व मे आयोजित की गई। जिसमे शांति समिति के सदस्य एवं पूजा समिति के लोग शामिल हुए । बैठक में दीपावली एवं छठ को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसको लेकर सभी ने अपने-अपने विचारों का आदान प्रदान किया। थानाध्यक्ष ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी समुदाय के लोगों से प्रेम, सौहार्द एवं एकता की मिसाल कायम करते हुए पर्वों को मनाने के साथ – साथ सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की और कहा की पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा और साथ ही डी जे पर प्रतिबंध रहेगा । उन्होंने कहा कि अफवाह पर ध्यान न दे और अगर कोई अफवाह फैलाता है तो उसकी सूचना त्वरित दीजिए ताकि उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा के लिए जगह-जगह पर सहायता केंद्र की स्थापना होगी। केंद्र में पुलिस के साथ शांति समिति के सदस्य सक्रिय होगे। पूजा पंडालों में भी कड़ी निगरानी होगी। इस संबंध में कही किसी तरह की परेशानी हो तो तुरंत अपने स्थानीय थाना से संपर्क करे अथवा हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है । वहीं इस बैठक में शांति समिति के वरीय सदस्य एवं समाजसेवी राम जी योगेश ने कहा कि ईद पर्व मे विधि-व्यवस्था को लेकर शांति समिति कि बैठक कि गई है। जिसमे सभी को दिशा-निर्देश दिया गया है और साथ ही घाटों को व्यवस्थित करने एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुचारु जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई । बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी अंजू सिंह ने किया जबकि संचालन रामजी योगेश ने की । इस बैठक मे राजेश शुक्ला टिल्लू, चुन्नू चंद्रवंशी, प्रफुल पांडे, प्रदीप काश,संजीव यादव,प्रभात जयसवाल,गोविंद कनोडिया, एवं मानस कपूर सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे । वही दूसरी ओर खाजेकलां थाना परिसर में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई । थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया की हमलोग आपसी भाईचारे के साथ सभी पर्वों को हर्षोउल्लास के साथ मनाते आये है । पर्वों पर आप सभी सदस्यों और आम लोगों के सहयोग की सराहना करता हु । थानाध्यक्ष ने कहा की दोनों पर्वों के मधेनज़र प्रशासन सभी संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर उस पर विशेष निगरानी करेगी । पर्वों के दोरान आसामाजिक तत्वों व हुडदंगियों पर निगरानी एंव किसी अप्रिय हालात में पुलिस को त्वरित सूचना दे । कानून तोड़ने वालों पर सख्त से सख्त कारवाई की जायेगी। बैठक में समाजसेवी एवं काँग्रेस के नेता सुजीत कसेरा, धर्मेन्द्र कुमार मुन्ना,हिदायत अहमद, एजाज शालू ,विशाल विकास तिवारी एवं कलाम भाई सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।