गौशाला में गंदगी देख बीडीओ ने लगाई फटकार

समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी
खंड विकास अधिकारी बड़ागांव राजेश कुमार सिंह ने आज गौशाला केंद्र सिसवा का निरीक्षण किया। जांच के दौरान गौशाला में गंदगी देख वहां पर उपस्थित केयर टेकर को फटकार लगाया , गौशाला केंद्र में साफ सफाई उचित व्यवस्था बनी रहे इसके लिए केयरटेकर को निर्देशित करते हुए सही तरीके से काम करने को कहा। उन्होंने बताया कि गौशाला केंद्र में भूसा,हरा चारा और खली चुनी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। गौशाला केंद्र में 43 पशुओं में से एक पशु बीमार मिला जिसके उचित उपचार के लिए पशु चिकित्सक निर्देशित किया। उसके बाद पंचायत भवन सिसवा पहुंचने पर ताला बंद मिला वहां पर पंचायत सहायक अनुपस्थित रही, ग्राम प्रधान को पंचायत भवन पर उपस्थित रहकर लोगों के समस्या को नोट कर संबंधित अधिकारी को समय-समय पर सूचित करे। उधर उच्च प्राथमिक विद्यालय अनेई में बच्चों के लिए ब्रेन्च की कमी दिखी। जिसके लिए ग्राम प्रधान को जल्द ब्रेंच की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया।

Leave a Reply