कड़ाके की ठंड में गरीबों हिलते ओठ व कांपते बदन को देखते हुए समाजसेवी शक्ति मिश्रा ने गरीबों के घर में जाकर कबंल से ढ़का उनके बदन ।

समाज सेवा करके मिल रहा है सुकून :- समाजसेवी शक्ति मिश्रा

दैनिक समाज जागरण, वीरेंद्र यादव / सचिन सिंह जिला संवाददात्ता औरंगाबाद
औरंगाबाद (बिहार) 8 जनवरी 2023 :- औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के सिलाड कला गांव के रविदास टोली मे कड़ाके की ठंढ को लेकर गरीबी में जीवन बसर कर रहे परिवारों को मदद कर आज समाजसेवी शक्ति मिश्रा ने सभी के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। शक्ति मिश्रा फाउंडेशन, गणेश मंदिर कुरका के द्वारा समाजसेवी शक्ति मिश्रा ने आज कड़ाके की ठंढ में गरीबों, असहाय के बीच कंबल वितरण किया है।
समाजसेवी शक्ति मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि गरीब तबके के जो लोग है जो ठंढ में सिकुड़ रहे है ऐसे परिवार को हमारे द्वारा कंबल वितरण किया गया है ।एक प्रयास है हमारा समाज की सेवा करने के लिए ,समाज से प्राप्त कर समाज को ही देना है ।इंसान जीवन में धन दौलत तो बहुत कमाता है जो उसके साथ नही जाता ऐसे में समाज से लेकर समाज को ही देना मुख्य उद्देश्य है। बता दें कि शक्ति मिश्रा ने कई सालों से ऐसे ऐसे नेक कार्य एवं निस्सहाय गरीब परिवार के बीच पहुंचकर उसको साथ मिलकर सहयोग कर रहे हैं। उनका उद्देश्य है लोगों का सेवा करना।