भाजपा टंडवा मंडल की विस्तृत बैठक मे लिए गए कई फैसले

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 11 अगस्त 2024 रविवार को भारतीय जनता पार्टी टंडवा मंडल कार्य समिति की विस्तृत बैठक मनरेगा भवन टंडवा मे मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता मे अयोजित किया गया।बैठक मे सभी आगंतुकों को पुष्प माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।बैठक की जनकारीदेते हुए अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से संगठन की मजबूती और बूथ कमिटी को सशक्त बनाने पर विचार विमर्श किया गया।वही बैठक मे उपस्थित सदस्यों ने भी कई महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए।बैठक मे लोक सभा चुनाव 2024 पर हुई पार्टी की चूक पर मंथन करते हुए 2025 की विधान सभा चुनाव मे कहीं से चूक न हो इसके लिए संगठन विस्तार पर चर्चा किया गया।बैठक मे जिला से आए भाजपा के महामंत्री मुकेश कुमार सिंह ने संगठन विस्तार पर जोर देते हुए 2025 मे विधान सभा चुनाव के लिए अभी से लग जाने के लिए कार्यकर्ताओं को अह्वाह्न किया। जिला मंत्री विजेंद्र सिंह चंद्रवंशी,कुटुंबा विधान सभा क्षेत्र प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने करकर्ताओं को आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए अगली रणनीति मुस्तैदी से तय करने और प्राथमिकता के आधार पर ध्यान देने की बात कही। मौके पर रमेश सिंह, रामजन्म सिंह, शिवशंकर प्रसाद, जय कुंदन सिंह, ज्ञानती तिवारी प्रशांत सिंह, अंजय ठाकुर सहित बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता मौजुद थे।