समाज जागरण
राजनगर
श्रद्धा महिला मंडल बिलासपुर के सदस्य श्रीमती सविता अग्रवाल श्रीमती पूनम सिंह श्रीमती प्रियंका श्रीवास्तव का आगमन हसदेव क्षेत्र के राजनगर मधुबन क्लब में हुआ जहां हसदेव क्षेत्र जागृति महिला समिति के अध्यक्ष बिनीता शर्मा के द्वारा शाल और श्रीफल से स्वागत कर पौधे भेंट किया गया कार्यक्रम के अगले क्रम में हसदेव क्षेत्र के बिजुरी उपक्षेत्र में नजदीक गांव की 16 महिलाओं एवं 15 बालिकाओं सहित कुल 31 बहनों को आत्मनिर्भर बनने हेतु 6 महिने तक निःशुल्क सिलाई एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने के बाद प्रमाण पत्र एवं 16 नग सिलाई मशीन दिया गया साथ में पर्यावरण का संतुलन बना रहे इसके लिए 33 पौधे लगाने के लिए दिया गया
श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा जी और उनके सहयोगियों के द्वारा किऐ जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित हो कर समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए हसदेव क्षेत्र की जागृति महिला समिति के बीच श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर के सदस्य श्रीमती सवीता अग्रवाल श्रीमती पूनम सिंह एवं श्रीमती प्रियंका श्रीवास्तव ने मधुबन क्लब राजनगर मे सभी प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने के तरीके सिखाए और जिंदगी में कैसे आगे बढ़े उसका मंत्र दिए साथ में सभी महिलाओं एवं बालिकाओं को भोजन का पैकेट प्रदान किए गये। श्रीमती प्रियंका श्रीवास्तव के द्वारा मधुबन क्लब में उपस्थित सभी लोग के बीच संबोधन कर जिंदगी में आगे बढ़ने की तरीके बताए गए एवं अपनी शुभकामनाएं दिए उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्र से बडा़ कोई धन नहीं होता जो आपको आज मिल चुका है, कमेटी के सदस्यों ने सभी महिलाओं एवं बालिकाओं को पौधे भेंट किए और कहा कि उन्हें घर पर लगाकर इनकी देख भाल करें।
हसदेव क्षेत्र की प्रथम महिला श्रीमती विनीता शर्मा के द्वारा कार्यक्रम में आए सभी प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं एवं बालिकाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी कार्यक्रम को सफल बनाने मे श्रीमती डॉ. सरोज बाला बिश्नोई, श्रीमती पुष्पा सिन्हा, श्रीमती अर्चना साहू, श्रीमनी रजनी सिंह, श्रीमती ऊषा शर्मा, श्रीमती सरीता सिंह एवं समस्त जागृति महिला समिति के सदस्यों का योगदान रहा।
“लड़की हूँ ख्वाबों को सच करने चल पड़ी हूँ“