शादी की खुशियां मातम में हुई तब्दील 30 वर्षीय महिला की सर्पदंश से हुई मौत



दैनिक समाज जागरण गौतम सिंह चौहान
____________________________
रामपुर मथुरा सीतापुर
जनपद सीतापुर में घटी एक अनोखी घटना शादी की खुशियां मातम में हुई तब्दील शादी में आई हुई 30 वर्षीय महिला मर्ररा देवी की सर्पदंश से हुई दर्दनाक मौत पूरा मामला जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला पंडित पुरवा का है जहां पर चांदपुर चौराहे से आई महिला जो की शादी समारोह कार्यक्रम में शामिल हुई और शादी समारोह समाप्त होते ही महिला की जिंदगी भी साथ साथ समाप्त हो गई मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला मर्रा देवी पत्नी राजित राम निवासी ग्राम चांदपुर चौराहा जो अपने मौसेरे देवर संजय कुमार की शादी में शामिल होने के लिए पंडित पुरवा आई थी तभी रात्रि करीब 1:30 बजे एक विषैले सर्प ने डस लिया तभी घर के परिजनों ने आनन-फानन में महमूदाबाद इलाज हेतु ले भागे पर वहां पर महिला को तुरंत लखनऊ रेफर किया गया तभी रास्ते में ही महिला ने अपना दम तोड़ दिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला के 4 बच्चे हैं जिनमें से एक का नाम मनोज कुमार उम्र लगभग 7 वर्ष और रोहिणी देवी उम्र लगभग 5 वर्ष और तीसरे लड़के का नाम रचित उम्र लगभग 3 वर्ष एवं चौथे बच्चे का नाम रपीत उम्र लगभग डेढ़ वर्ष जो इन बच्चों के ऊपर से मां का साया हट गया परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है और घर के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है