सुनील बाजपेई
कानपुर। आज रविवार को यहां लंबे इंतजार के बाद जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी गई। इसमें अकेले शिवराम सिंह ही कानपुर दक्षिण जिला अध्यक्ष के रूप में दोबारा रिपीट किया गए हैं। जबकि उत्तर और कानपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष को हटाते हुए उनके स्थान पर अनिल दीक्षित को कानपुर उत्तर और ग्रामीण से घाटमपुर विधानसभा से पूर्व विधायक रहे उपेंद्र पासवान को अध्यक्ष बनाया गया है।
जिला अध्यक्षों के रूप में यह महत्वपूर्ण घोषणा प्रदेश नेतृत्व ने पूर्व सांसद कामता कर्दम के मोबाइल पर व्हाट्सएप संदेश भेज कर की। जिसके बाद केशव नगर स्थित कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए जमकर नारेबाजी की।
बताया गया कि क्षेत्रीय कार्यालय में हर जिले से 110-110 पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में नामों की घोषणा की जाएगी।क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि चुनाव पर्यवेक्षकों के व्हाट्सएप पर बीच बैठक में नामों की लिस्ट भेजी जाएगी। इस बैठक में तीनों जिलों के चुनाव पर्यवेक्षक व पूर्व संगठन मंत्री जयप्रकाश चतुर्वेदी तो शिरकत करेंगे।