दुकानदार को मारपीट कर किया घायल

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 2 अप्रैल 2024 नवीनगर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 8 मंगल बाजार निवासी चाय दुकानदार को कुछ स्थानीय लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग निकले। पीड़ित वार्ड 8 मंगल बाजार निवासी पवन कुमार ने थाना मे आवेदन देकर पुलिस से शिकायत करते हुए उचित कारवाई की मांग किया है। अपने आवेदन में पीड़ित पवन कुमार ने बताया कि वह अपनी मंगल बाजार स्थित चाय की दुकान पर चाय बना रहा था तभी मंगल बाजार निवासी सोहराई मेहता शराब के नशे मे आकर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर सोहराई मेहता तथा उसका पुत्र दोनो ने मिलकर लात-घूंसों तथा लोहे के बट से मारपीट किया जिसमें वह गंभीर घायल हो गया। शोर मचाने पर आरोपी गले से सोने की चैन छिनकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। मामले में थानाध्यक्ष मनोज कुमार पान्डेय ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।