सीसीटीवी फुटेज के वायरल होने पर दुकानदार को दरोगा ने धमकाया और काटा जुर्माना

दरोगा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर इंस्पेक्टर की मांग

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर वाराणसी । फूलपुर थाने पर तैनात दरोगा के दबंगई का दुकान से सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद भन्नाए दरोगा ने उक्त दुकानदार को धमकाते हुए भारी भरकम जुर्माना काट दिया। जिससे आक्रोशित व्यापारी इंस्पेक्टर फुलपुर से मिलकर शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की।
बताते चले कि गुरुवार को अपराह्न में फुलपुर तिराहे पर एक पिकअप की फुलपुर थाने पर तैनात दरोगा की कार से सट गई थी। जिसपर दरोगा ने पिकअप चालक व मालिक की सरेराह थप्पड़ से पिटाई कर दी थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज एक दुकान से लेने के बाद सपा नेता गुड्डू राजभर ने वायरल करने के साथ मुख्यमंत्री, डीजीपी व सीपी को ट्वीट कर दिया था। जिससे आक्रोशित दरोगा ने उक्त सपा नेता को थाने में बैठाने के साथ रविवार को उक्त दुकानदार के यहां पहुचकर सड़क के नाली पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए भारी भरकम जुर्माना काट दिया। जिससे आक्रोशित व्यापारी फूलपुर व्यापार मंडल के बैनर तले इंस्पेक्टर फुलपुर प्रवीण सिंह ने मिलकर उक्त दरोगा की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाते हुए तत्काल आरोपित दरोगा को हटाने की मांग की। बताते हैं कि आरोपित दरोगा का पहले भी कई मामलों में नाम चर्चित है।
वही इन्स्पेक्टर से मिलने वालों में व्यापार मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल सपालू, देवेंद्र चौरसिया, रमेश, सोनू सेठ, सुनील पटेल, राजकुमार गुप्ता, सुल्तान अहमद, किशन सेठ, मनोज अग्रहरि, शिवप्रसाद गुप्ता, विक्की गोंड,रिषभ, कमलेश गुप्ता अमन मौर्य,सोनू वर्मा समेत दर्जनों व्यापारी रहे।

Leave a Reply