शोज की दुनियां में एल .पी. और अनिल बोहरा की जुगलबंदी


लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने यूँ तो बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा पटुत्व १९६३ से १९९७ की अवधि तक ना केवल बरकरार रखा बल्कि देश विदेशों में विविध आयामी शोज कर मनोरंजन की दुनियां में अपना डंका बजाया है. एल .पी. के विशेष प्रेमी या यूँ कहे शोज की दुनियां अलख जगाने वाले संगीत प्रेमी प्यारेलाल जी के पारिवारिक सदस्य की तरह हैसियत बरकरार रखनेवाले और शो आयोजक अनिल बोहरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है .देश विदेश की ऑडिएंस की नब्ज़ पहचान कर शो डिज़ाइन करने में अनिल बोहरा को कमाल की महारथ हांसिल है .लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के यूरोपियन देशों में शोज की जो झड़ी लगी और जो रिकॉर्ड बना वो किसी से छुपा नहीं है .जिसकी वजह से समूचे भारत के मुख्य शहरों में लक्ष्मीकांत प्यारेलाल म्यूजिकल नाइट्स की मांग लगातार दिनों दिन बढ़ रही है .हाल ही में अनिल बोहरा के तत्वाधान में उनकी टीम एम .आर .एल .एंटरटेनमेंट मुंबई में लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के मधुर संगीत से सजे एक बेहतरीन शो ‘इक प्यार का नगमा है आगामी १५ जनवरी २०२३ को शनमुखा ऑडिटोरियम में सांयकाल ६ बजे आयोजित कर रही है .जिसका प्रस्तुतीकरण प्रसिद्ध अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे करने जा रही हैं लिविंग लीजेंड प्यारेलाल इस विशाल ऑरक्रेस्ट्रा के सूत्रधार होंगे .लक्ष्मीकांत प्यारेलाल द्वारा संगीतबद्ध १९६३ से १९०९७ तक के म्यूजिकल एरा के लोकप्रिय गीतों को शब्बीर कुमार सुदेश भोंसले के साथ अन्य म्यूजिकल स्टार अपनी आवाज़ से नवाजेंगे .अनिल बोहरा म्यूजिकल स्वभाव के तो हैं ही मगर दर्शक दीर्घा को क्या और कैसे स संतुष्ट करना है इस पर उनकी उम्दा पकड़ है शायद यही वजह है कि उनके शोज अधिकतर सफल रहे हैं .