श्रद्धा बियानी को मिली मास्टर्स इन आर्किटेक्ट डिजाइनिंग की डिग्री यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से

प्रदेश सहित अनूपपुर जिले का बढ़ा मान-सम्मान
अनूपपुर (ब्यूरो) जिले में होनहार विद्यार्थियों की कोई कमी नहीं है।यदि छात्र-छात्राओं में हुनर है तो सफलता उसके कदम चूमती है।
विश्व की नंबर वन रैंकिंग कॉलेज इन आर्किटेक्ट
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में पूरे विश्व के सुपर 40 स्टूडेंट को एडमिशन मिलता है।जिसमें भारत के 2 आर्किटेक्ट इंजीनियर को एडमिशन मिला।जिसमें मध्यप्रदेश से एकमात्र छात्रा श्रद्धा बियानी को यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में एडमिशन मिला जो अनूपपुर जिले के लिए और पूरे मध्यप्रदेश के लिए गौरव की बात है।
यहां जाकर छात्र श्रद्धा बियानी ने पूरे मनोयोग से आर्किटेक्ट की पढ़ाई पूरी की।जहां उसे मास्टर्स इन आर्किटेक्ट डिजाइनिंग की डिग्री प्राप्त हुई।इस अवसर पर उसके मम्मी,पापा जयश्री-विवेक बियानी यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में उपस्थित थे।
बताया जा जाता है कि 200 साल पुरानी यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से ही रवींद्रनाथ टैगोर,महात्मा गांधी ने शिक्षा प्राप्त की थी।वही यूसीएल के 32 पूर्व छात्रों को नोबेल पुरस्कार मिल चुका है।
ज्ञातव्य हो कि आर्किटेक्ट इंजीनियर के लिए यह दुनिया की नंबर वन रैंकिंग की कॉलेज हैं जहां कुमारी श्रद्धा बियानी को एडमिशन मिला।कुमारी श्रद्धा बियानी की प्राथमिक शिक्षा संत तुलसी मॉडल स्कूल अनूपपुर में हुई।इसके बाद कल्याणीका स्कूल अमरकंटक में 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की है जहां वह प्रथम स्थान पर रही है।इसके बाद एनआईटी रायपुर में आर्किटेक्ट इंजीनियरिंग की पढ़ाई पुरी की।यहां पढ़ते हुए राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया।एनआईटी रायपुर में पढ़ाई पूर्ण करने के बाद हैदराबाद में 2 वर्ष पढ़ाई पूरी की।इसके बाद मास्टर्स की डिग्री के लिए विश्व के सबसे बड़े कॉलेज यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में एडमिशन मिल जाना अनूपपुर जिले ही नहीं वरन पूरे विंध्य एवं प्रदेश के लिए गौरव की बात रही।
कुमारी श्रद्धा बियानी के दादा अशोक बियानी क्षेत्र के बड़े ठेकेदार रहे हैं।दादी किरण बियानी विभिन्न संस्था की अध्यक्ष और संत तुलसी मॉडल स्कूल की भी अध्यक्ष है।

Leave a Reply