श्री श्री 108 दुर्गा मंदिर चांदन में उमड़ी महाआरती आयोजन में श्रद्धालुओं का जनसैलाब*

*

दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह

बांका/चांदन:- चांदन पंचायत अंतर्गत बाजार स्थित सार्वजनिक श्री श्री 108 दुर्गा मंदिर में 12 नवंबर शनिवार की देर शाम महाआरती का 10 वां वार्षिकोत्सव समारोह श्रद्धालुओं ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। महाआरती को लेकर दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित,

महाआरती में प्रखंड मुख्यालय सहित आस-पास के दर्जनों गांव के महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लेकर माता के दरबार में माथा टेका और परिवार की खुशहाल जीवन की मंगल कामना किए। बता दें कि विगत दो वर्ष कोरोना महामारी को लेकर महाआरती का आयोजन जेसे तेसे कर संपन्न कराया गया था, लेकिन इस बार श्रद्धालुओं ने इस महाआरती पुजन को लेकर सुबह से ही उत्साहित दिख रहे थे। इस बार महाआरती आयोजन को लेकर समिति की ओर से मंदिर के साथ साथ प्रांगण को आकर्षित लाइट बत्ती से सजाकर कर चकाचौंध कराया गया था। जहां शाम 5 बजते ही पूजक पुरोहित उपेंद्र पांडेय, सोहन पांडेय, आचार्य देवदत्त,आचार्य उज्ज्वल पांडेय एवं रमाकान्त झा द्वारा दुर्गा शक्ति की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ माता रानी की विधिवत पूजा -अर्चना की और भव्य दीप प्रज्वलित कर माता की आरती प्रारंभ कि गई। महाआरती के दौरान मंदिर परिसर के वातावरण भक्तिमय हो गया। और मातारानी की जयकारा से पूरा मंदिर परिसर गुंज उठा। महाआरती समापन के बाद माता को लगाये गये खीर का भोग, श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप मे वितरण किया गया।


विदित हो कि महाआरती आयोजन को लेकर समिति द्वारा एक दिन पूर्व ही सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। वहीं भीड़ भाड़ की संभावना को लेकर समिति द्वारा नियंत्रण हेतु चांदन पुलिस को अवगत कराया गया था। जिसे लेकर चांदन थाना पुलिस इस आयोजन में मुस्तैद रहे।इस मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष विक्रम कुमार दुबे, सचिव अशोक शर्मा, कोषाध्यक्ष नीरज सिंहा, समिति के पूर्व सचिव मनीष शर्मा, व प्रियचन्द्र आजाद,नंद किशोर वर्णवाल, शिक्षक पंकज पांडेय,प्रकाश पांडेय,चंद्रमोहन पांडेय,राजेन्द्र पांडेय सहित सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु सामिल होकर इस आयोजन का लुत्फ उठाया।