बिजनौर: श्रेया राणा ने वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर किया मां बाप का नाम रोशन

दैनिक समाज जागरण बिजनौर विकास शर्मा

नगीना क्षेत्र के गांव झिलमिला गढ़ी की रहने वाली श्रेया राणा ने अपनी स्तर की पोजीशन में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने मां बाप का नाम रोशन किया है और सभी लड़कियों को यह प्रेरणा दी कि साधारण से गांव झिलमिला गढ़ी में रहने लड़की किसी से कम नहीं है ।जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके यह दिखा दिया है ग्रामीण स्तर के बच्चों में भी दम है ।

नारायण स्मारक इंटर कॉलेज नहटौर में वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न स्थानों बिजनौर नहटौर शादीपुर अकराबाद किरतपुर आदि स्थानों से आए 40 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग लिया था और नेहरू स्टेडियम बिजनौर से पहली बार  दो बच्चों ने भाग लिया ।  जिसमें   नेहरू स्टेडियम, बिजनौर  की तरफ से श्रेया राणा पुत्री राकेश राणा निवासी झिलमिला गढ़ी और शुभम पुत्र बिल्लू सिंह निवासी आदोपुर ने  अपनी कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया |

इस प्रतियोगिता का आयोजन वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन बिजनौर के प्रेसिडेंट करण सिंह के द्वारा कराया गया था । जिसमें नेहरू स्टेडियम के  वेटलिफ्टिंग के कोच विशाल  चौधरी भी शामिल रहे। बच्चों के अच्छा प्रदर्शन करने पर प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया।