श्री राम फायनेंस ने शुरू किया ग्रीन फायनेंस

उमरिया- अपने बढ़ते कदमों के साथ लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा सहित वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए श्री राम फायनेंस कंपनी ने डीजल- पेट्रोल गाडियां का फायनेंस तो करती ही हैं साथ में अब कंपनी बैटरी चलित वाहनों को भी फायनेंस करेगी, इसके लिए आज से ग्रीन फायनेंस शुरू कर दिया गया है, जिसकी ओपनिंग बकायदा ग्रीन केक काटकर की गई है, जिसमें कंपनी से फायदे लेने वाले कस्टमर भी शामिल हुए थे। उमरिया में कंपनी के बीएम रघुवंश‌ मिश्रा ने बताया कि वायु प्रदूषण से मुक्ति पाने और लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार बैटरी चलित वाहनों को अधिक से अधिक प्रमोट कर रही है, लोगों से सहयोग भी लिया जा रहा है कि बैटरी चलित वाहनों कि उपयोग कर वायु प्रदूषण से केसे हम बच सकते हैं और एक स्वास्थ्य समाज को आगे बढ़ाने में सहायक बन सकते हैं। इसके लिए डीजल पेट्रोल के अलावा श्री राम फायनेंस कंपनी बैटरी से चलने वाले वाहनों को फायनेंस करेगी, जिसका फायदा लोगों को होगा। इस अवसर पर बीएम प्रदीप यादव, भुवनेश्वर सेन, गौरव, सुनील यादव, अनुप, अजीत, आशीष, संजय, सूरज, अभिजीत सहित कंपनी के अन्य अधिकारी कर्मचारी व कस्टमर मौजूद रहे।

Leave a Reply