दैनिक समाज जागरण ब्यूरो राजकुमार/शैलेन्द्र प्रजापति
इटावा –सिद्धार्थ बाल शिक्षा प्रसार समिति के द्वारा सिद्धार्थ सर्व समाज सामूहिक विवाह में नौ जोड़े शादी के बंधन में बंधे कार्यक्रम कोकिला उत्सव गार्डन निकट 28 बीएन पीएसी इटावा में किया गया
विवाह में माता-पिता समिति के पदाधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री कांत यादव जी विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे श्री राम सिंह शाक्य पूर्व सांसद,उमेश गुप्ता जी राधेश्याम, डॉ महेंद्र सिंह शाक्य, डॉ सूरज सिंह शाक्य, विमलेश ज्वेलर्स,सुरेश चंद्र शाक्य, केपी सिंह प्रबंधक आर्मी पब्लिक स्कूल, बीज भंडार सैफई, विमल किराना स्टोर, मुकेश कश्यप, प्रेमलता, पिंकी राजपूत, पवन आदि ने उपहार भेंट किया समिति के प्रबंधक कुसमा शाक्य व पदाधिकारी चंद्रशेखर शाक्य, दीपक शाक्य, ऋषि शाक्य, रवि शाक्य, बबलू,अजय शाक्य किशन लाल, प्रोफेसर रामकरण शाक्य, विक्रम बौद्ध, बदन सिंह राजेंद्र शाक्य, निर्मल,प्रवीण, बलराम यादव, श्याम सिंह यादव, गोलू यादव, प्रेम सिंह राजपूत, लज्जाराम शाक्य, शशि,गुड्डी राजपूत व बेचेलाल प्रजापति का मकसद है कि बेटियों की शादी में व्यर्थ खर्च न करके सामूहिक विवाह कराये व कर्ज से बचें