सीसामऊ उपचुनाव मे भाजपा व सपा में धमाकेदार कांटे की टक्कर होनी तय।*


*हवा का रुख सीसामऊ सीट पर कौन मजबूत, नसीम के आंसू या योगी की दहाड़।*

*विशेष संवाददाता विनय प्रकाश मिश्रा।*

*कानपुर नगर।* सीसामऊ विधानसभा में उपचुनाव की तारीख 20 नवबंर निकट आ ही गई है। भाजपाई इस सीट को कई बरस से जीतने का हर संभव जतन कर रहे है।  इस बार उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहाँ दो-दो.बार चुनाव प्रचार कर चुके हैं कि भाजपा के लिए यह सीट कितनी अहम है। भाजपाई भी इस समय पूरे जोश मे है। सोमवार को भाजपाइयों ने सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में जोरदार वाहन जुलूस निकाला गया जिसमें भोजपुरी गायक एवं सांसद रवि किशन ने शिरकत किया।


इस मौके पर भोजपुरी गायक रवि किशन ने कहा कि प्रदेश की जिन-जिन सीटों पर विधानसभा चुनाव हो रहें है वह उनके लोकसभा चुनाव में सांसद बन जाने अथवा अन्य किसी सदन मे निर्वाचित होने की वजह से हो रहे है। परन्तु सीसामऊ विधानसभा का चुनाव इस सीट की नुमाइंदगी करने वाले की काली करतूतों के कारण हो रहे है। सपा की गुंडागर्दी के कारण ही उप चुनाव हो रहा है, अब हिंदू जाग गया है, वह एक- एक वोट डालकर सुरेश अवस्थी को चुनाव जितायेगा। जिससे इस विधानसभा के लोगों मे शर्मिंदगी के साथ ही बेहद गुस्सा भी है। 20 नवबंर को ईश्वर ने हमे जो सुनहरा मौका दिया है उसे बेकार न जाने दे। ऐसी आपराधिक मानसिकता वाली समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी की जमानत तक जब्त करा देंगे साथ देश के विकास मे सहभागी बने, सपा विधायक प्रत्याशी सोलंकी के समर्थक डिपल यादव ने रोड़ शो कर सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील किया।
*प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष का बाहर होना चर्चा का विषय*
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का आस्ट्रेलिया टूर चर्चा का विषय बन रहा है, पूरे प्रदेश की भाजपा सीसामऊ सीट जिताने का प्रयास कर रही है वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का  बाहर होना चर्चा का विषय है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सतीश महाना को किनारा करने की सोच रहे हैं।