सूर्य मंदिर प्रांगण में तालाब की उड़ाही एवम मरमती सौंदर्यीकरण क में आगे आए सामाजिक कार्यकर्ता।

दैनिक समाज जागरण अविनाश कुमार जिला संवाददाता, औरंगाबाद

झारखंड बिहार की अति महत्वपूर्ण छठ पूजा को लेकर औरंगाबाद के कर्म रोड स्थित प्रांगण में छठ व्रत को लेकर ग्राम परसा, कर्म भगवान के सामाजिक सदस्यों स्थानीय लोगों के द्वारा मंदिर प्रांगण में बने तालाब की उड़ाही एवं मरमति कार्य में अब अपनी श्रम योगदान देकर कार्य को पूरा कराया। छठ पूजा समिति के अध्यक्ष, देवदीप सिंह सचिव रविन्द्र सिंह , कोषाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, उपकोषाध्यक्ष पूर्व मुखिया प्रतिनिधि गणेश शर्मा, उपाध्यक्ष रमेशसिंह, ने बताया कि चक सूर्य मंदिर प्रांगण परसा के तहत विगत 35 सालों से यहां छठ पूजा की जा रही है। हम सभी के श्रमदान से छठ पूजा में छठ वर्तियों को कोई असुविधा ना इसका छठ कमेटी सदस्यों ने काफी ख्याल रखा है ताकि छठ व्रत करने लोग दूर-दूर से आते हैं और सूर्य देव की पूजा अर्चना करते हैं । छठ व्रती महिलाओं के लिए विशेष सुविधा और सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखा गया है। उक्त श्रमदान में ग्रामीण नवयुवकों की समूह विशेष तत्पर दिखा। उक्त मौके पर धनंजय सिंह वार्ड प्रतिनिधि, भोला सिंह, राहुल सिंह, सुशील सिंह सोनू सिंह, रितेश सिंह, संतविलाश सिंह पवन सिंह,मौजूद थे।