ग्रामीणों को साइबर अपराधों से बचाने में जुटे समाजसेवी

बड़वारा। बढ़ते साइबर अपराधों ने आम जनता, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है। इस समस्या से निपटने के लिए समाज सेवा संस्थाएं अब आगे आ रही हैं। आज बड़वारा महिला बाल विकास कार्यालय में संचालित आधार कार्ड सेंटर पर समाज सेवा विकास संस्था की टीम ने ग्रामीणों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।
सेविका बबीता सिंह ने लोगों को बताया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना, किसान सम्मान निधि जैसी सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ठग लोग अक्सर आधार कार्ड, पैन कार्ड नंबर और बैंक खाते की जानकारी मांगते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दें और बैंकों के नाम पर आने वाले संदिग्ध कॉलों को नजरअंदाज करें।
समाज सेवा विकास संस्था के कार्यकर्ता राहुल कुमार ने बताया कि आधार कार्ड संशोधन के नाम पर भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। ठग अक्सर ओटीपी मांगकर बैंक खाते से पैसे निकाल लेते हैं। इसके अलावा, ग्रामीण इलाकों में नटराज कंपनी जैसी कंपनियों के द्वारा कम समय में अधिक पैसे कमाने के झांसे में लोगों को फंसाया जा रहा है। उन्होंने लोगों को ऐसे ठगों से सावधान रहने की सलाह दी।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर डिजिटल गिरफ्तारी की धमकी मिलने पर भी लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसी संबंधित मे तुरंत स्थानीय थाने में सूचना दें और राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।
समाज सेवा विकास संस्था की यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में साइबर जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। संस्था के सदस्य लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को साइबर अपराधों से बचाने के लिए जागरूक कर रहे हैं।इस दौरान इनकी रही उपस्थिति बबिता सिंह,फिजा बी,प्रभा सेन,सुखेन्द्र सिंह,सचिन कुशवाहा, राजाराम पटेल,सुमित रजक,संदीप,सावित्री केवट,अनंत सिंह,प्रमोद महोबिया,मीनू कुशवाहा, बलकरण सिंह,रामचरण सिंह,आदि

Leave a Reply