दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 25 दिसम्बर 2023 सोमवार को नगर पंचायत क्षेत्र के मंगल बाजार स्थित सोखा बाबा मंदिर परिसर में सोखा बाबा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पंचायत नबीनगर के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि एवम वर्तमान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुधीर कुमार सिंह, महोत्सव समिति के अध्यक्ष नागेश्वर पाण्डेय,सचिव उमेश कुमार सिंह,विनय सिंह, रामानुज पाण्डेय,शंकर प्रसाद ,अनील सिंह एवम अशोक पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन महोत्सव समिति के सचिव उमेश कुमार सिंह ने किया।कार्यक्रम मे आए अतिथियों को फुल माला पहनाकर एवम अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सहित अन्य वक्ताओं ने सोखा बाबा की महिमा को बताते हुए कहा कि सोखा बाबा का मंदिर नबीनगर का एक धरोहर है यह मंदिर काफी प्राचीन है इनकी महिमा अपरंपार है।ऐसी मान्यता है कि सोखा बाबा भगवान शिव के ही अंश है। वक्ताओं ने कहा कि कई वर्ष पूर्व गजना, सोखा बाबा,एवम सोहदा बाबा महोत्सव संयुक्त रूप से तीन दिवसीय अयोजित हुआ करता था बाद मे कुछ कारण वश गजना महोत्सव अलग मनाया जाने लगा। महोत्सव समिति के सचिव ने बताया कि जिस प्रकार गजना महोत्सव को राजकीय कैलेंडर मे शामिल किया गया है उसी प्रकार सोखा बाबा महोत्सव को भी राजकीय कैलेंडर मे शामिल कराने के लिए समिति लगातार प्रयत्नशील है और महोत्सव समिति का निबंधन भी 2018 मे कराया जा चुका है।सचिव ने बताया कि सोखा बाबा की महिमा को प्रचारित और प्रसारित करने को लेकर ही विगत कई वर्षो से प्रति वर्ष 25 दिसंबर को सोखा बाबा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है ।सोखा बाबा महोत्सव मे स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तूत किया गया।

