जिले में 27 जून से 31 जुलाई तक आयोजित किया जायेगा जनसंख्या स्थिरता माह
अररिया ।
जनसंख्या नियंत्रण संबंधी उपायों को प्रोत्साहित करने व जनसंख्या स्थिरता संबंधी उपायों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में 27 जून से 31 जुलाई तक विशेष अभियान संचालित किया जायेगा। दो चरणों में संचालित इस अभियान के क्रम में 27 जून से 10 जुलाई तक दंपति संपर्क पखवाड़ा संचालित किया जायेगा। इसमें परिवार नियोजन संबंधी विभिन्न सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के इच्दुक दंपतियों को चिह्नित किया जायेगा। वहीं 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जिले में विशेष जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा आयोजित करते हुए इच्छुक योग्य दंपतियों को सहजता पूर्वक परिवार नियोजन संबंधी सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा। इस दौरान 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए लोगों को परिवार नियोजन के महत्व व इसकी उपयोगिता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष मुहिम संचालित की जायेगी।
लाभार्थियों को सरकार देती है प्रोत्साहन राशि
जिला सामुदायिक समन्वयक सौरव कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण को बढ़ावा देने के लिये परिवार नियोजन संबंधी साधनों को अपनाने पर लाभार्थियों को प्रोत्साहित किये जाने का प्रावधान है। इसके लिये पुरूष नसबंदी के लिये लाभार्थी को तीन हजार रुपये, महिला बंध्याकरण अपनाने पर दो हजार रुपये, प्रसव उपरांत बंध्याकरण के लिये तीन हजार रुपये, प्रसव उपरांत कॉपर टी लगाने पर तीन सौ रुपये, गर्भपात के उपरांत कॉपर लगाने पर तीन सौ रुपये के साथ-साथ गर्भ निरोधक सुई के इस्तेमाल पर प्रोत्साहन राशि के रूप में लाभार्थियों को सौ रुपये भुगतान किया जाता है। इसके साथ ही गर्भ निरोधक सुई अंतरा, गर्भनिरोधक गोली छाया का इस्तेमाल भी अनचाहे गर्भ से बचने का एक सुरक्षित व प्रभावी उपाय है। परिवार नियोजन से जुड़ी तमाम तरह की सेवाएं जिले के सभी अस्पतालों में नि:शुल्क उपलब्ध है।