‘स्वस्थ जीवन का आधार योगा’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

आरआरएसआईएमटी में आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता
समाज जागरण
अभिषेक तिवारी
अमेठी
अमेठी. सोमवार को राजर्षि रणंजय सिंह इंस्टिट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालजी (आरआरएसआईएमटी) के सेमिनार कक्ष में ‘स्वस्थ जीवन का आधार योगा’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमे बीटेक तथा एमबीए के कुल 11 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस भाषण प्रतियोगिता में ‘स्वस्थ जीवन का आधार योगा’ विषय पर आधारित तथ्यों और विचारों को प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह और प्रभावपूर्ण शैली में प्रस्तुत किया. भाषण प्रतियोगिता में शीर्ष तीन स्थानों पर सफल रहने वाले प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्द्धन किया जाएगा. बताते चलें कि विगत 17 जून को संस्थान में ‘योग जागरूकता’ विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमे शीर्ष तीन स्थानों पर सफल रहने वाले प्रतिभागी भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को पुरस्कृत किए जाएंगे.

         इस अवसर पर संस्थान के निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान छात्र-छात्राओं को  योग के बारे में जागरूक करने के लिए संकल्पवद्ध है. इसी क्रम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में दो प्रतियोगिताएँ कराई गई हैं तथा आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संस्थान में प्रातःकाल योग प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा.

         इस अवसर पर  डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ चंदारानी, डॉ अजय विक्रम सिंह मौजूद रहे तथा  क्विज प्रतियोगता का समन्वयन अभिलाषा तिवारी तथा भाषण प्रतियोगिता का समन्वयन मीनाक्षी पाण्डेय द्वारा किया गया एवं प्रतियोगिताओं के समन्वयन टीम में बबिता सिंह, शिखा सिंह, नेहा सिंह, लक्ष्मी पाण्डेय प्रमुख रूप से शामिल रहीं.