एसएसबी कालापहाड कैंप ने चिकित्सा शिविर का किया आयोजन*


दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 5 जनवरी 2023 सशस्त्र सीमा बल 29वें वाहिनी गया के कमांडेंट एच के गुप्ता के निर्देशानुसार सशस्त्र सीमा बल 29 वाहिनी कंपनी काला पहाड़ कैंप नबीनगर के सहायक कमांडेंट चिकित्सा डॉ संदीप एम के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र हरिहर उर्दाना पंचायत के पिछुलिया गांव मे चिकित्सा शिविर लगाकर ग्राम वासियों का मुफ्त इलाज कर दवाइयां वितरित की गई । कंपनी के सहायक कमांडेंट रवि कुमार ने बताया कि कार्यक्रम नक्सल प्रभावित क्षेत्र पिछुलिया में किया गया जिसमें ग्राम वासियों का इलाज किया गया। डॉ. संदीप एम के ने ग्रामवासियों को इलाज कर दवाइयां देकर आवश्यक सुझाव भी दिया।ग्राम वासियों ने सशस्त्र सीमा बल द्वारा ग्राम इलाज करने और दवा वितरण को लेकर आभार जाताया गया।ओपीडी में लगभग 30 से 35 ग्राम वासियों का इलाज किया गया ।सहायक कमांडेंट डॉ संदीप एम के ने बताया कि एसएसबी नागरिक की सेवा तथा सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहता है और ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करता रहता है मौके पर कंपनी कमांडर ,एसएसबी जवान ,मुखिया प्रमोद यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।