स्टैंड बाल खेल बिलासपुर के बाद अंबिकापुर में भी खेला गया*

*

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख के साथ राधेश्याम कोरी की खास रिपोर्ट

बेलतरा-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के बिलासपुर जिले में जन्म भारतवर्ष का प्रथम नया खेल “स्टैंड बॉल” का आगाज आज अंबिकापुर के मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल में खेला गया। इसकी शुरुआत करने के लिए स्टैंड बॉल फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी जावेद अली कोषाध्यक्ष डॉक्टर शाजिया अली छत्तीसगढ़ प्रदेश स्टैंड बॉल के महासचिव बदरुद्दीन निजामी विशेष रुप से उपस्थित रहे मॉडर्न कॉन्वेंट शाला की प्राचार्य श्रीमती श्वेता सिन्हा ने उपस्थित अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया और कहा कि यह हमारे लिए स्वर्णिम अवसर है कि जिस खेल की शुरुआत छत्तीसगढ़ में हुई उस स्टैंड वॉल का संभाग स्तरीय प्रतियोगिता हमारे शाला में आगामी 19 नवंबर को होगा जिसमें लगभग 6 टीमें हिस्सा लेंगे इस खेल के जनक हिदायत अली को मैं नमन करती हूं जिन्होंने छत्तीसगढ़ की माटी से स्टैंड बॉल खेल को जन्म दिया और इसी तरह हम सब के सहयोग से वह दिन दूर नहीं जिस दिन यह खेल अपनी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाएगा ।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जावेद अली ने कहा कि यह खुशी की बात है स्टैंड बॉल खेल आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में तो अकेला ही खेला जा रहा है इसके अलावा यह खेल महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश तेलंगाना राजस्थान मैं भी मैं भी खेला जा रहा है आगामी 21-22 दिसंबर को इसकी राष्ट्रीय प्रतियोगिता मथुरा में होने वाली है ।
इस अवसर पर डॉक्टर शाजिया अली और बदरुद्दीन निजामी ने भी संबोधित किया और खिलाड़ियों को स्टैंड वालों की बारीकियों से परिचय कराया । शाला के खेल प्रशिक्षक मेहंदी हसन ने अपने अथक प्रयास से स्टैंड बॉल मैदान को तैयार किया और स्टैंड बॉल खेल का प्रशिक्षण लिया । एक दिवसीय इस एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शाला की शिक्षक व शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।