अयोध्या में 500 साल तक भगवान श्री राम के मन्दिर के लिए इंतजार क्यों करना पड़ा

दैनिक समाज जागरण
राजू भारती

संवाददाता (मीरजापुर) मझवां विधान सभा क्षेत्र के गोपालपुर में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है। विकास की धारा के साथ सबका साथ और सबका विकास के अभियान को घर घर पहुंचाना हैं। कहा कि विकास का यह सिलसिला बढ़ता रहे इसके लिए हम सबको प्रयास करना होगा। लोगों से पूछा कि अयोध्या में 500 साल तक भगवान श्री राम के मन्दिर के लिए इंतजार क्यों करना पड़ा। भगवान श्रीराम का मंदिर तोड़कर ढांचा खड़ा कर दिया गया । उन्होंने खुद ही जवाब देते हुए कहा कि “बंटे थे इसीलिए कटे थे”। उन्होंने कहा कि बंटिये नहीं एक होकर आगे बढ़े। वर्तमान को भी सुधारेंगे और भविष्य को भी उज्ज्वल बनाएंगे।

योगी ने विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि 56 लाख गरीबों का आवास बनवाया गया। 2.62 करोड़ शौचालय बना । ग्राम सचिवालय को इंटरनेट से जोड़ा गया ताकि तहसील जिला मुख्यालय जाने से होने वाली दिक्कते समाप्त हो। लोगों को काम गांव के ग्राम पंचायत में ही हो जाए ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के लिए एक नई योजना लाने जा रही है। जो युवा उद्यमी अपना नया व्यवसाय स्टार्टअप करना चाहते हैं उन्हें 5 और 10 लाख ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा। कहा कि यह नए भारत का नया उत्तर उत्तर प्रदेश है । जहा सुरक्षा व सम्मान है। कहा कि जो अपराध करेगा तो उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा । कहा कि अब कोई किसानों की जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता और करने का प्रयास करेगा तो उसे भुगतना ही होगा।
उन्होंने कहा कि 2017 के पहले माफिया समानांतर सरकार चलाते थे। माफिया हावी था। उनके सामने जनप्रतिनिधि थर-थर कांपते थे। आज माफिया कांप रहे है। वह गिड़गिड़ा रहे हैं। कह रहे है हमेँ छोड़ दो, फेरी लगाकर पेट भर लेंगे, लेकिन अपराध नहीं करेंगे।
कहा कि कुछ लोग जातिवाद का नंगा खेल खेलते हैं । अपराधियों के आगे नाक रगड़ने का काम करते हैं । कहा कि अब माफिया से मुक्त प्रदेश आगे बढ़ रहा है। इन माफियाओं को अब कोई मौका नहीं देना है। कहा कि विकास का सिलसिला बढ़ता रहे इसके लिए हम सबको एक होकर आगे बढ़ना है।
कहा कि अब 12 हजार रुपया सालाना विधवा, वृद्धा एवं विकलांग पेंशन धारकों को दिया जा रहा है । जो इससे वंचित हैं उन्हें तत्काल जोड़ा जाए । जिन पात्रों का राशन कार्ड नहीं बना है उनका भी बनाया जाए।कहा कि मोदी सरकार 70 वर्ष की आयु के ऊपर के लोगों को 5 लाख तक के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने जा रही है। जिसे यूपी में भी हम लागू करने जा रहे हैं । इस दौरान उन्होंने नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा का उम्र भी पूछा ।
उन्होंने कहा कि पितृ पक्ष चल रहा है माता-पिता की सेवा करना हमारा धर्म भी हैं। सेवा करोगे तो मेवा मिलेगा ।
कहा कि नौजवानों को काम, खेत को पानी और महिलाओं को सुरक्षा मिले यह हमारा प्रयास है। उन्होंने वर्तमान को सुधारने और भविष्य को उज्जवल बनाने का आह्वान किया। नवरात्रि एवं विजयदशमी की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply