वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के छात्र बालासौर मे लहरायेंगे तिरंगा।।

समाज जागरण डेस्क

बक्सर/पटना: राष्ट्रीय सेवा योजना वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के छात्र राजवर्धन चौबे और उनकी टीम राष्ट्रीय एकीकरण शिविर उड़िया के बालासौर में लहराएंगे परचम! राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी तबस्सुम बानो के सानिध्य में राजवर्धन चौबे और टीम इस बार राष्ट्रिय एकीकरण शिविर में सम्मिलित होगी जिसमें एसबी कॉलेज के बीबीए• के छात्र राजवर्धन चौबे, जगजीवन कॉलेज से वैभव, जैन कॉलेज से अंकुश कुमार रोहतास महिला कॉलेज से निवेदिता, महाराजा कॉलेज से नेहा और डीके कॉलेज डुमरांव से कुमारी करिश्मा का चयन हुआ है | चयन होने पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको के बीच खुशी का माहौल है सभी ने बधाई दिए हैं।