रोजगारक शिक्षा से स्वरोजगारी हो सकेंगे छात्र

समाज जागरण विनीत कुमार सिंह राजातालाब वाराणसी
साइ राज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में छात्रों को संबोधित करते हुए अपना दल एस के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल ने कहा कि ग्रामीण छात्रों को रोजगार परक शिक्षा की ओर कदम बढ़ाना चाहिए। रोजगार परक व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अध्ययन से छात्रों को रोजगार स्थापना में मदद मिलती है। इस दौरान यहां पर कार्यक्रम के अध्यक्ष आराजी लाइन विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख नगीना पटेल के प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि व्यवसायिक डिग्री, डिप्लोमा प्रमाण पत्र हासिल करने वाले छात्रों को स्वरोजगार स्थापना की ओर ध्यान देना चाहिए। जिससे वे दो चार लोगों को रोजगार दे सके।इस दौरान व्यावसायिक कोर्स करने वाले छात्रों को प्रदेश सरकार की ओर से टैबलेट भी वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नागेंद्र कुमार रा, राम सिंह वर्मा, वीरेंद्र कुमार राय, लाल बहादुर, नंदकिशोर राजभर, राहुल,राजीव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply