सुइया पुलिस ने नारियल लदे पिकअप वाहन से 867 लीटर विदेशी शराब के साथ प्रयुक्त वाहन समेत चालक किया गिरफ्तार

दैनिक समाज जागरण संवाददाता
ब्यूरो उमाकांत पौदार

बांका/चांदन: जैसे जैसे होली के रंगों का त्योहार नजदीक आ रही है वैसे वैसे शराब कारोबारियों ने अलग अलग हथकंडे अपनाकर शराब की खेप अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। विदित हो कि बिहार में पुर्ण शराब बंदी कानून लागू है। जिसके लिए बांका पुलिस चप्पे-चप्पे पर शराब कारोबारियों को धूल चटाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बावजूद शराब कारोबारी पुलिस को आंखों में धूल झोंक कर बिहार में जरूरतमंदों को शराब पहुंचाने के लिए लाखों रुपए दाव पर लगा रही है।

कई शराब कारोबारियों की शराब में प्रयुक्त किए गए वाहनों में जंग लग रही है। और कितने शराब तस्कर जेल की हवा खा रहे हैं। ताज़ा मामला शनिवार की है। जिला प्रशासन के निर्देश पर बेलहर क्षेत्र एसडीपीओ के नेतृत्व में लगातार चलाए जा रहे शराब एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान के तहत सुइया थाना अध्यक्ष मनीष कुमार आदि पुलिस बल द्वारा शनिवार को वाहन जांच के क्रम में जिलेबिया मोड़ सुइया बाजार मुख्य मार्ग स्थित लेटवा के समीप देवघर की ओर से आ रहे कच्चा नारियल लदे एक BR1GL7929 नम्बर का पिकअप वाहन को रोकने के इशारा किया।

जांच करने पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। जिसे जप्त कर सुइया थाना परिसर लाया गया, जहां नारियल की आड़ में छुपा कर ले जा रहे ऑफिसर चॉइस ग्रैंड व्हिस्की कंपनी के 180ml का 336 डिब्बे, रॉयल स्टैग कंपनी का 750ml की 336 बोतल, मैजिक मोमेंट कंपनी 750ml की 2 बोतल, ब्लेंडर स्प्राइट कंपनी 750ml का 12 बोतल, कुल 867.3 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई, साथ ही कारोबारी में प्रयुक्त किए गए महिंद्रा बोलेरो कंपनी के पिकअप वाहन समेत चालक साजन पासवान पिता गौरी शंकर पासवान ग्राम मनिहारी जिला देवघर निवासी को गिरफ्तार किया गया है। आशय की जानकारी देते हुए बेलहर पर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चालक सह शराब तस्कर से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करते हुए बिहार मध निषेध उत्पाद अधिनियम एवं सुसंगत का मामला दर्ज कर रविवार को बांका जेल भेज दिया जाएगा।


वहीं दूसरी ओर उत्पाद टीम ने वाहन जांच के क्रम में चांदन थाना क्षेत्र के दर्दमारा चेक पोस्ट पर एक बस की जांच करते हुए 3 बैग से विदेशी शराब बरामद कर यात्री भोला कुमार पिता रामदेव यादव ग्राम श्यामपुर थाना बासुदेवपुर जिला मुंगेर उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। तीनों बैग से बरामद विदेशी शराब की बोतल की संख्या 276 कुल मात्रा 56.20 लीटर बताई गई है। इस छापामारी दल में सहायक अवर निरीक्षक मध्य निषेध ओम प्रकाश यादव एवं अमरजीत कुमार सामिल थे ।