सुसाइड : दोस्त ने किया फ्रॉड तो कर लिया सुसाइड

आगरा। खेड़ा राठौर थाना क्षेत्र के गोंसिली गांव में राधेश्याम अपने परिवार के साथ रहता था। उसकी पत्नी और तीन बच्चे हैं। पत्नी पूजा ने पुलिस को बताया, राधेश्याम गुरुवार सुबह करीब 11 बजे घर से निकले। वो कह कर गए थे कि दोस्त से मिलने जा रहा हूं। इसके बाद घर नहीं आए। पुलिस ने बताया, रात करीब 11 बजे 112 पर फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा, राधेश्याम ने सुसाइड कर लिया है। आपको बता दें शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे गांव वाले खेतों में जा रहे थे। उन्होंने खेत में बनी एक झोपड़ी में राधेश्याम का शव फंदे से लटका देखा। उसके बाद फौरन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब जांच की तो उसकी जेब से सुसाइड नोट निकला। उसमें लिखा था “मेरी मौत का कारण दोस्त कुलदीप गुर्जर हैं। उसने दोस्ती का हवाला देकर मुझसे एक लाख रुपए और मेरी गाड़ी ले लिए थे। वापस नहीं करने पर राधेश्याम ने धौलपुर में उसके खिलाफ केस दर्ज कराया था। कुछ दिनों के बाद उसने इस केस में राधेश्याम से राजीनामा कराया लिया था।

कुछ दिन बाद जब मैंने उससे रुपए मांगे, तो उसने कहा कि घर पर आकर दे जाऊंगा। मैं विश्वास करके गाड़ी ले आया। घर आकर देखा तो उसने मेरी गाड़ी का सामना निकला लिया था। साइलेंसर चेंज कर दिया। मैंने जब उससे रुपए और गाड़ी के बारे में कहा तो उसने कहा कि एक-दो दिन में बात करते हैं। अब उसने बात करना बंद कर दिया। कुलदीप ने मेरे कहा मेरे साथ फ्रॉड किया है। सुसाइड नोट में मरने का कारण दोस्त को बताया है। की खेड़ा राठौर में एक युवक के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। गोंसिली गांव के रहने वाले युवक ने खेत में फांसी लगा ली। रात में पुलिस को फोन आया कि राधेश्याम ने सुसाइड कर लिया है, उसकी जेब में रखे कागज में सुसाइड का कारण लिखा है। इसके बाद फोन काट दिया। पुलिस उसके गांव पहुंची, लेकिन सुबह युवक का शव मिला।

सुसाइड नोट में मरने का कारण दोस्त को बताया है। निवेदन है कि मेरी मौत का बदला मौत से लिया जाए। कुलदीप को फांसी की सजा दिलाई जाए। इसने विश्वासघात किया है। बाबा बटेश्वरनाथ के मंदिर में जाकर कुलदीप उसकी बहन, पापा और मामा ने कसम खाई थी। इसलिए विश्वास करके राजीनामा दे दिया। सात दिन होने के बाद भी न मेरे पैसे आए और न ही कॉल किया। मेरा जनाजा उठाने से पहले मेरे आरोपी को सजा दी जाए। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रमोद कुशवाह कि रिपोर्ट