सुइया थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक*

*

दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह

चांदन/बांका:- शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर शुक्रवार 23 सितंबर 2022 को सुइया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना अध्यक्ष मनीष कुमार की अध्यक्षता में संपन्न की गई। आयोजित बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड उप प्रमुख दिनेश सिंह, बोड़ा सुईया मुखिया शंभू सिंह के साथ दर्जनों समाजसेवी, गणमान्य लोग शामिल थे। इस दौरान ओ पी अध्यक्ष मनीष कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान सभी पूजा पंडालों पर दण्डाधिकारी तथा पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा का त्योहार मनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों पर अश्लील गाना बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगी। साथ ही उन्होंने लोगों से प्रेम व उत्साह के साथ दुर्गा पूजा मनाने की अपील किया। वहीं बैठक में नियमित रूप से पानी, बिजली व साफ सफाई करने की बात कही गई। थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर जिले के सभी पूजा पंडालों व अन्य चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। पुजा पंडालों में आपत्तिजनक गाना बाजा बजाने वालों पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को मिल जुलकर दुर्गा पूजा को मनाना है। किसी भी परिस्थिति में अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है, यदि अफवाह की सूचना मिलती है तो तुरंत सूचना पुलिस को देंगे।किसी भी स्थिति में कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में नहीं लें। साथ ही उन्होंने कहा की पूजा पंडाल में मां की दर्शन करने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए महिला और पुरुषों के लिए प्रवेश द्वार अलग अलग बनाया जाए। पूजा कमेटी विसर्जन जुलूस तय रूट पर करें ताकी प्रशासन आपके सहयोग के लिए तत्पर रह सकें। दुर्गा पूजा सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइन का पालन करते हुए शांतिपूर्वक भाईचारे के साथ पूजा का संचालन करना है।उन्होंने कहा कि आपसी समन्वयन स्थापित कर मां की पूजा कर अच्छे नागरिक होने का सभी लोग परिचय दें। मौके पर मुखिया इंद्रदेव यादव डॉक्टर नवाब अंसारी, गणेश पंडित गोलू बरनवाल चेतन यादव नारायण यादव, के साथ दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।