सुखाड़ आपदा प्रबंधन शाखा द्वारा राहत से संबंधित आवेदन*

*
दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह

बांका/चांदन/खरीफ 2022 के लिए राज्य में घोषित सुखाड़ से प्रभावित परिवारों को अनुग्रहित राशि का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से करने के लिए परिवारों की सूची एमआईसी के आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर अपलोड संबंधित जिला के जिला अधिकारियों के निर्देश पर प्रखंड के सभी लाभान्वित लाभुकों का आपदा राहत फार्म भरा जा रहा है। ज्ञात हो कि राज्य में अल्प एवं अनियमित वर्षापात के फलस्वरूप उत्पन्न सुखाड़ की स्थिति राज्य के 96 प्रखंड के 937 पंचायत अंतर्गत 7841 राजस्व गांव में है। वहीं बांका जिले के 11 प्रखंडों के 160 ग्राम पंचायतों के 1740 राजस्व ग्राम का सर्वे धरातल पर किया जा है। जिसमें चांदन प्रखंड के 17 पंचायत को 313 राजस्व ग्राम का सूखाग्रस्त घोषित किया गया है। जिसे लेकर प्रखंड के बीडीओ, सीओ, अंचल राजस्व पदाधिकारी आदि को ग्रामीण इलाकों से सूचना मिल रही है कि पंचायत के वार्ड सदस्यों द्वारा फार्म लिया जा रहा है। बीडीओ ने स्पष्ट तौर पर बता दिया है कि, प्रखंड मुख्यालय से प्रत्येक पंचायत के वार्ड वार सर्वे टीम सदस्य स्वयं डोर-टू-डोर जाकर आवेदन प्राप्त करेगा। चांदन बीडीओ राकेश कुमार ने 16 अक्टुवर को प्रखंड के सभी मुखिया के साथ बैठक कर साफ सुथरा माहौल में किसानों का सुखाड़ आपदा राहत से संबंधित आवेदन प्राप्त करने के लिए प्रखंड से तैनात किए गए टीम के सदस्य को सहयोग करने कहा गया था, साथ ही आवेदन देने वाले किसानों को सरकार एवं आपदा विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए फार्म पर अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरकर फार्म के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक का छाया प्रति, मोबाइल नंबर के साथ देने के लिए कहा गया है। बीडीओ ने स्पष्ट तौर पर बता दिया है कि राशन कार्ड का छाया प्रति एवं जमीन से संबंधित मालगुजारी रसीद आदि की अनिवार्यता नहीं है। बीडीओ ने पंचायत के वार्ड सदस्य के चंगुल में नहीं आने के लिए कहा है। सुखाड़ से आपदा राहत फार्म प्राप्त करने के एक भी रुपया किसी को नहीं देनी है। शिकायत मिलने पर ऐसे वार्ड सदस्यों पर कार्रवाई करने की भी बात कही गई है।