यूभीके कॉलेज कड़ामा में शनिवार को समर इंटर्नशिप कैंप की हुई शुरुवात

प्रधानाचार्य डॉ. माधवेंद्र झा, सी ओ ताबिश हसन डा ललन ने फीता काट कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

1 जून से शुरू हुआ यह कैंप 30 जून तक चलेगा जिसमें प्रत्येक दिन अलग-अलग विषय के प्राध्यापक विभिन्न टॉपिक पर छात्र-छात्राओं को पूरे वर्ष का सिलेबस तैयार करके दिया जाएगा

पुरैनी।

पुरैनी प्रखंड के कड़ामा स्थित यूभीके कॉलेज में शनिवार से समर इंटर्नशिप कैंप की शुरुआत हो गई, कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर माधवेंद्र झा, अंचलाधिकारी ताबिस हसन एवं उप प्रधानाचार्य डॉक्टर ललन कुमार झा ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य डॉक्टर माधवेंद्र झा ने बताया कि शनिवार 1जून से शुरू हुआ यह कैंप 30 जून तक चलेगा जिसमें प्रत्येक दिन अलग-अलग विषय के प्राध्यापक विभिन्न टॉपिक पर छात्र-छात्राओं को पूरे वर्ष का सिलेबस तैयार करके देंगे साथ ही छात्र-छात्राओं का ज्ञानवर्धन भी करेंगे. प्रधानाचार्य ने कहा कि छात्र छात्राओं के लिए स्नातक की पढ़ाई का समय ही वह समय है जब छात्र-छात्रा स्वयं से अपने करियर का लक्ष्य तैयार करते हैं और उस पर चलने के पथ भी खोजते हैं.
प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रत्येक वर्ष इस तरह के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें विद्वतजनों को छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए आमंत्रित किया जाता है.
इसके अलावा नए छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर्स डे, पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का भी आयोजन महाविद्यालय परिवार करता है ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई में रुचि रहे.
मालुम हो पुरैनी के अंचल अधिकारी ताबिश हसन ने यूपीएससी की परीक्षा में 374वां स्थान प्राप्त किया है वह भी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
अंचल अधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समर इंटर्नशिप कैंप का आयोजन इस महाविद्यालय परिवार का एक सार्थक पहल है. इस कैंप के माध्यम से कोई भी छात्र छात्रा बेफिक्र होकर किसी भी विषय वस्तु से संबंधित प्रश्न उपस्थित प्राध्यापकों से पूछ सकते हैं. इसके साथ ही सीओ ने छात्र-छात्राओं को बीपीएससी और यूपीएससी की परीक्षा की तैयारियों से संबंधित जानकारी दी साथ ही पढ़ाई के साथ सुबह सुबह योग करने को भी कहा. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के अतिरिक्त मानसिक दबाव को योग के माध्यम से कम किया जा सकता है इसके साथ ही ससमय संतुलित भोजन, शरीर की आवश्यकता अनुसार आराम करना भी अति आवश्यक है. प्रत्येक दिन अखबार पढ़ने, अपने आसपास के परिवेशों से अच्छी-अच्छी चीजें ग्रहण करने की भी सलाह अंचल अधिकारी ताबिश हसन ने विद्यार्थियों को दी.
समर इंटर्नशिप कैंप के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी आईटी सेल के निदेशक डॉक्टर सिप्पु कुमार ने दी। उन्होंने बताया की समर इंटर्नशिप कैंप प्रत्येक दिन दो सत्रों में आयोजित की जाएगी जिसमे प्रथम सत्र में विषय वस्तु से संबंधित परिचर्चा होती वही दूसरे सत्र में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की जाएगी जिसमे स्वक्षता अभियान , वृक्षा रोपण, क्विज प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ विभिन्न खेल कूद सामिल है। साथ ही धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम की समाप्ति की. कार्यक्रम के दौरान संचालन का कार्य अभिषेक आचार्य ने किया.
कार्यक्रम के दौरान मौके पर डॉ शेखर झा,प्रो0 अमरेंद्र कुमार झा, प्रोफेसर शिवकुमार यादव, डॉक्टर चंद्रशेखर मिश्र, प्रोफेसर ओम प्रकाश यादव, प्रोफेसर दिलीप कुमार झा, प्रोफेसर प्रेमनाथ आचार्य, प्रोफेसर विजेंदर झा, प्रोफेसर अजय झा, प्रोफेसर संजय कवि, प्रोफेसर दिलीप कुमार, रविंद्र नाथ आचार्य, प्रोफेसर कुशेश्वर झा, प्रोफेसर कुमार चंद्रशेखर, प्रोफेसर नागेश्वर झा, प्रोफेसर प्रकाश मिश्रा सहित कई अन्य मौजूद रहे.