सड़क किनारे खड़ी ट्रक में सूमो गाड़ी मारी जबरदस्त टक्कर,उड़े परखच्चे

सूमो गाड़ी में सवार एक ही परिवार के नौ सदस्य व एक ड्राइवर घायल, रेफर

दैनिक समाज जागरण प्रतिनिधि संझौली रोहतास

रोहतास जिले संझौली थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर पखनहिया गांव के समीप बुधवार की रात्रि करीब 11 बजे, तेज रफ्तार से आ रही सूमो गाड़ी ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से जबरजस्त टक्कर मार दी। जिसमें ट्रक ड्राइवर से लेकर एक ही परिवार के नौ सदस्य गभीर रूप से जख़्मी हो गए। हालांकि अबतक मौत की खबर पुष्टि नही है। घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल सासाराम हेतू के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि नाजुक स्थिति को देखते हुए वहां से तीन को वाराणसी के लिए बेहतर इलाज के लिए भेजा गया, जहां इलाजरत है। दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि सूमो गाड़ी का परखच्चे उड़े गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दावथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बिठवां गाँव से एक ही परिवार के नौ सदस्य अपनी बेटी को सूमो गाड़ी से ट्रेन पकड़वाने के लिए सासाराम सभी जा रहे थे। इस दरमियान पखनहिया गांव के समीप यह दुर्घटना घटित हुई। घायल में युसूफ आलम (25 वर्ष) पिता इजराइल अंसारी ग्राम बिठवां, खतीरा खातून (25वर्ष) पिता शेरवर अली ग्राम चास, जिला धनबाद, कनीज ख़ात्मा पिता (35 वर्ष) पिता इरफान अंसारी ग्राम बासोपुर, नूरजहां (25 वर्ष) पिता इसराइल अंसारी ग्राम बिठवां, कसव खातून (6 वर्ष) पिता कौसर इरफान ग्राम चास, गुलाम मुस्तफ़ा(35 वर्ष) पिता सखर ग्राम चास बासोपुर, कैसर खातून (5 वर्ष) पिता इरफान ग्राम चास, आरिफ (30 वर्ष) उसरूल अंसारी ग्राम बिठवां, अयाज़ (22 वर्ष) पिता इम्तियाज अंसारी जो ग्राम बिठवां के निवासी बताए जाते है। वही संझौली के निवासी घायल मनोज कुमार (45 वर्ष) पिता सिपाही चौधरी जो ट्रक का ड्राइवर बताया जा रहा है।थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि रात्रि में हुए सड़क दुर्घटना में दस घायल हुए है। सभी घायलों का पता लगया जा रहा है। वही सूमो गाड़ी थाने की अभिरक्षा में है।