राजीव कुमार
अनूपपुर ।दिनांक 20/11/24 को
चचाई अनूपपुर स्टेट हाइवे पर नो एंट्री में खड़े ट्रेलर से टकराने से बाइक सवार तीन लोगों की मृत्यु हुई थी, ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए मीटिंग बुलाकर सुरक्षा उपाय पर चर्चा करते हुए सभी हैवी व्हीकल के वाहन स्वामीयो को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा बताया गया कि आप लोग अपने ड्राइवर को अनुशासित रखे , नियमित उनकी जांच करें, कोई भी ड्राइवर शराब के नशे में वाहन चलाते नहीं पाया जाए।
आप सभी एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं ,जिसमें ऐसे ड्राइवर जो शराब के नशे में वाहन चलाने के आदी हैं, उनकी जानकारी शेयर करें तथा यह निर्धारित करें कि कोई भी वाहन मालिक ऐसे ड्राइवर से गाड़ी नहीं चलवाएगा।
ड्राइवर को यह समझा कर रखें की रात्रि के समय जहां भी गाड़ी खड़ी करें ,पार्किंग लाइट जरूर जलाए, वाहन के पिछले हिस्से में
रेडियम रिफ्लेक्टर अवश्य लगाए उसकी नियमित सफाई करवाये , जिससे इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
ट्रांसपोर्टस ने भी रखी अपनी समस्याएं
ट्रांसपोर्टर ने भी अपनी समस्या बताते हुए नो एंट्री टाइम कम करने एवं दोपहर में 2 घंटे के लिए नो एंट्री खोलने की मांग रखी
तीनों नो एंट्री पॉइंट पर पार्किंग एरिया निर्धारित कर नो एंट्री में वाहनों को रोड किनारे खड़े ना करवाकर पार्किंग एरिया में खड़ा करने की व्यवस्था बनाई जाए जिससे ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं को रोका जा सके है।
मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री इसरार मंसूरी,ट्रैफिक प्रभारी अनूपपुर ज्योति दुबे एवं ट्रांसपोर्ट यूनियन के सदस्य उपस्थित रहे।