समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख
बिलासपुर। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल चकरभाठा में स्कूल स्तर की खेल का अगस्त के प्रथम शनिवार को शुभारंभ किया गया। स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रीना राहा ने खेल परिसर में दीप प्रज्वलित कर एवं रिबन काटकर अगस्त माह भर चलने वाली खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए अपने संबोधन मे कहा कि पढ़ाई और खेल दोनों में आगे बढ़ना जरूरी है । सर्वप्रथम गरिमा सहानी ने मां सरस्वती की वंदना गा कर समारोह का शुभारंभ किया । इसके साथ ही साथ आदिवासी संस्कृति पर बच्चों एवं शिक्षिका आशा देवांगन द्वारा नाटक और कविता के माध्यम से प्रकाश डाला गया। खेल प्रभारी आशुतोष पान्डेय ने बताया कि अगस्त महीने के हर शनिवार को शासन के निर्देशानुसार एवं सेजेस कैलेंडर के अनुसार विभिन्न खेलों- खो खो, कबड्डी, बैडमिंटन ,क्रिकेट, वॉलीबॉल शतरंज ,केरम, एथलीटऔर प्राथमिक शालाओं के बच्चों का खेल इत्यादि का आयोजन क्रमशः किया जाएगा जिसके प्रथम दिवस
बैडमिंटन जूनियर बॉयज सिंगल, डबल ,बैडमिंटन जूनियर गर्ल्स सिंगल, डबल गर्ल्स जूनियर खो-खो ,गर्ल्स सीनियर खो खो,इन खेलों का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया गया है। 6 अगस्त ट्राइबल लोकल खेल एवं 29 अगस्त को विश्व खेल दिवस के अवसर पर अगस्त महीने के हर शनिवार को खेलों का आयोजन किया जाएगा। स्कूल में अरपा, महानदी, शिवनाथ नदी एवं इंद्रावती नदी चारों हाउस के बच्चों द्वारा आवाज में प्रतिस्पर्धा आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुबस्सीर अहमद , गरिमा सहानी , खेल प्रभारी आशुतोष पान्डेय का विशेष योगदान रहा । वरिष्ठ व्याख्याता सतीश तिवारी ,वेद प्रकाश साहू ,हाउस हेड क्रमशः गार्गी सेन पात्रा ,सविता राय ,मोनिका वर्मा , नेमा श्री गुप्ता,एवं माधुरी कश्यप ,श्वेता बीबे, ज्योति सिंह गौर, दीपमाला महंत,मीनाक्षी शर्मा शैलेश पातूर वार ,दुष्यंत रजक,, , आकांक्षा मिश्रा मयूरीका पांडे ,राजकुमारी रावलानी ,रुचि द्विवेदी ,रिचा ताम्रकार , इत्यादि का योगदान रहा।