स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने जय प्रकाश नारायण अस्पताल में ब्लड बैंक का किया उद्घाटन।



समाज जागरण,.राकेश कुमार मिश्र सहायक प्रभारी मगध प्रमण्डल सह ब्यूरो चीफ गया ।

गया (बिहार) 22 जनवरी 2023 :- जय प्रकाश नारायण अस्पताल में ब्लड बैंक का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रत्यय अमृत, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि जेपीएन अस्पताल चिकित्सा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुआ है। जेपीएन में ब्लड बैंक की स्थापना से लोगों को लाभ मिलेगा।
प्रधान सचिव ने कहा कि रक्तदान महादान होता है और एक यूनिट खून से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। संकट की स्थिति में मरीजों की जान बचाने के लिए क्षेत्र में ब्लड बैंक सराहनीय पहल है। उन्होंने आम लोगों से रक्तदान करने की अपील की। कहा कि रक्तदान करने से व्यक्ति दिल की बीमारी से दूर और स्वस्थ रहता है। उद्घाटन समारोह के अवसर पर शहीद भगत सिंह यूथ परिवार के डॉ. ऋषिमुनी और सोनू सौरभ गुप्ता ने रक्तदान शिविर आयोजित कर छः रक्तवीरों से रक्तदान भी करवाया।

सिविल सर्जन ने कहा कि यूथ परिवार लंबे समय से रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. राजेश ने कहा डॉ. ऋषिमुनी के नेतृत्व में सैकड़ों स्वयंसेवी एक दशक से भी अधिक समय से जरूरतमंदों खासकर थैलीसीमिया और हीमोफीलिया पीड़ितों के लिए नि:स्वार्थ भाव से रक्त उपलब्ध करा रहे हैं। रक्तदान शिविर में शुभम आनंद, एडवोकेट आशीष जी, विकाश, संदीप, आलोक, अभिषेक ने रक्तदान किया। सभी रक्तवीरों को सचिव ने धन्यवाद दिया।