

————————
असम संवाददाता दैनिक समाज जागरण :करीमगंज जिले के दुल्लभछड़ा कृष्णानगर गांव का मृत संगीत गुरु राजाराम सिन्हा उनके लड़के आशुतोष कुमार सिन्हा यह भी संगीत के गुरु है, उनका लड़का पीयूष सिन्हा जो बचपन से ही संगीत के साथ-साथ तबले में भी कई सम्मान प्राप्त किए है। इस बार पीयूष सिन्हा को यह उपलब्धि कलकत्ता के बंगिय संगीत परिषद के तहत करीमगंज के सुधीर संगीत महाविद्यालय के सातवें वर्ष की तबला परीक्षा में 93% मार्क मिलने से पहला स्थान हासिल किया. इस बात पर सभी ने बधाई दी और सिलचर के संगीत गुरु अनुपम मंडल की देखरेख मैं सफलता मिली है। इस कामयाबी के बारे में संवाददाता सचिंद्र शर्मा पीयूष सिन्हा से इस सफलता के बारे में बात की पीयूष ने बताया मेरा स्वर्गीय दादाजी संगीत गुरु राजाराम सिन्हा आशिर्वाद और मेरे पिता संगीत गुरु आशुतोष कुमार सिन्हा ने बचपन से मुझे तालिम दी इसलिए आज मैंने यह कामयाबी हासिल की. मेरे ह्रदय से उनको शत-शत नमन करता हूं. भविष्य में आगे बढ़ने के लिए और भी लगन से कोशिश करूंगा. इस बीच विश्व कवि रवींद्रनाथ टगर की जयंती 25वें बैशाख के अवसर पर दुल्लभछड़ा सी भी पी हाईयार सेकेंडारी स्कूल की ओर से प्राचार्य देबाशीष सिन्हा ने पीयूष सिन्हा बहुमूल्य सामग्री देकर उनका अभिनंदन किया और कहां भविष्य में और भी आगे बढ़ो और अपने पिता का नाम रोशन करें. उनका यह भी कहना है कि करीमगंज जिले के लिए ये गौरव की बात है पीयूष सिन्हा की यह उपलब्धि.